गोहाना : आहुलाना में डंडो से पीट पीटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  1. Home
  2. Crime

गोहाना : आहुलाना में डंडो से पीट पीटकर हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

gohana


बरोदा थाना की पुलिस ने गांव आहुलाना में डंडों से पीटकर युवक की हत्या की वारदात में संलिप्त इसी गांव के आरोपित अनिल उर्फ निहाल को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
 गांव आहुलाना का संदीप रविवार सुबह गांव में चौपाल के बाहर बैंच पर गंभीर हालत में मिला था। उसका भाई कुलदीप उसे उठाकर घर ले गया था और उसका उपचार करवाया था। संदीप ने अपने भाई को बताया था कि गांव के अनिल व अश्वनी ने उसे डंडों से पीटा। कुछ समय बाद संदीप की तबीयत बिगडऩे पर स्वजन उसे नागरिक अस्पताल लेकर गए थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया था। कुलदीप की शिकायत पर अनिल व अश्वनी के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। जांच अधिकारी उप निरीक्षक जगबीर ने पुलिस टीम के साथ आरोपित अनिल को गिरफ्तार किया। आरोपित से बांस का डंडा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपित अश्वनी को सोमवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि अश्वनी, अनिल व संदीप एक माह पहले हरिद्वार गए थे। वहां संदीप ने एक कांवडि़ए का बैग चोरी कर लिया था और अनिल पर आरोप लगा था। वहां अनिल की पिटाई कर दी गई थी। इस रंजिश में अनिल व अश्वनी ने संदीप की हत्या की थी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National