नशे की आदी महिला का घिनौना खेल: मेडिकल रिपोर्ट ने उतारा भूत

  1. Home
  2. Crime

नशे की आदी महिला का घिनौना खेल: मेडिकल रिपोर्ट ने उतारा भूत

HARYANA


हरियाणा के यमुनानगर में गांधीनगर थाना क्षेत्र की कॉलोनी निवासी 26 वर्षीय महिला से चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म की सूचना पर पुलिस की टीम एक्शन में आई। महिला ने आरोप लगाया कि सोमवार रात को उसे तीन लोगों ने ट्रक में खींचा और औद्योगिक क्षेत्र में ले जाकर चलते ट्रक में सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके सिर में रॉड मारी। उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़कर फरार हो गए।
महिला ने पुलिस को ट्रक का नंबर भी दिया। पुलिस ने जब जांच की तो यह मामला झूठा निकला। जांच में सामने आया कि वह ट्रक चालकों को पहले से जानती थी और उनसे रुपये की मांग कर रही थी। महिला नशे की आदी है।

ट्रक में बैठे लोगों ने किया दुष्कर्म?
महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया कि सोमवार रात लगभग नौ बजे महाराणा प्रताप चौक पर अपने पिता का इंतजार कर रही थी। वहां एक ट्रक खड़ा था। आरोप है कि ट्रक में बैठे तीन लोगों ने उसे खींच लिया और ट्रक लेकर चल दिए तभी एक जानकार विनीत ने देखा लिया तो वह दौड़ते हुए ट्रक के पीछे से लटक गया।


चालक ट्रक को लेकर औद्योगिक क्षेत्र में गया। जहां चलते ट्रक में तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध पर सिर में रॉड मारी और गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया। उसे रेलवे स्टेशन के पास छोड़ फरार हो गए। जब ट्रक से उतरी, तभी मोबाइल में ट्रक के नंबर की फोटो खींच ली। यह उत्तराखंड का नंबर था। ट्रक के अंदर एक मोबाइल नंबर भी लिखा था। वह भी नोट कर लिया।
महिला थाना पुलिस ने इस शिकायत पर केस दर्ज किया। मेडिकल में दुष्कर्म की बात नहीं आई सामने महिला थाना प्रभारी बलजीत कौर ने बताया कि जब महिला उनके पास आई उसके कपड़े खून से सने हुए थे। सिर पर चोट का निशान था।


महिला के बयान पर औद्योगिक क्षेत्र में दबिश दी और ट्रक को कब्जे में लिया। उसके चालक उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी वाजिद, क्लीनर व उनके एक अन्य साथी से पूछताछ की।
तीनों का मेडिकल कराया। जिसमें दुष्कर्म की बात सामने नहीं आई। उनसे पूछताछ में सामने आया कि वाजिद और उसका क्लीनर यहां आए थे। उनका एक साथी भी था। उन्हें स्टार्च मिल से पाउडर लोड करना था। वह महिला को जानते थे। महिला ने ही उनके पास कॉल की थी।


वह उनके पास औद्योगिक क्षेत्र में पहुंची और उनसे रुपये की मांग करने लगी। जब उन्होंने रुपये देने से मना किया तो उसने उनकी वीडियो बनाई और दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी दी। जब उसे रुपये नहीं मिले तो वह थाने में पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक व उसके चालक, क्लीनर को छोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि उसके परिवार के लोग भी परेशान हैं। सोमवार रात को नशे के लिए रुपये न देने पर उसका घर पर ही झगड़ा हुआ। उसकी बहन ने सिर पर थापी से वार कर दिया था। जिसके बाद उसने ट्रक ड्राइवर को कॉल की। उनसे रुपये की मांग की। महिला ने इसी तरह के दुष्कर्म के पहले भी चार केस दर्ज कराए हैं। एक केस में जीरो एफआइआर कर शिमला ट्रांसफर किया था। इस केस में हाई कोर्ट से क्वैशिंग कराई है। सभी केसों में उनके विरुद्ध 182 की कार्रवाई हो चुकी है। इसके अलावा एक केस सेक्टर 17 में दहेज प्रताड़ना का दर्ज कराया हुआ है।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National