गुरुग्राम : ज्यादा किराया मांगने पर हुआ विवाद , टैंपो चालकों ने दो सवारियों को पीटा
हरियाणा में गुरुग्राम के IMT मानेसर क्षेत्र में ज्यादा किराए का विरोध करने पर एक युवक को पीटा गया। घटना अलियर टैंपो स्टैंड की है, जहां पर कुछ टैंपो चालकों ने सोनीपत के रहने वाले अमन और उसके दोस्त चिराग को बुरी तरह से पीटा।
अमन के मुताबिक वो सुबरोज कंपनी में काम करता है। शाम को कंपनी से घर जाने के लिए अलियर टैंपो स्टैंड सेक्टर-8 आया था, इस दौरान उसके साथ उसका दोस्त चिराग भी था। दोनों एक टैंपो में बैठे ही थे कि टैंपो चालक ने सवारियों से 50 रुपए किराया लगने की बात कही, जबकि आमतौर पर 40 रुपए किराया लगता है।
अमन और चिराग ने ज्यादा किराया कहकर चालक से टैंपो से उतारने की बात कही जिसके बाद गुस्साए टैंपो चालक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान 2-3 अन्य टैंपो चालक ने भी दोनों युवकों को मारना शुरू कर दिया। अमन ने बताया कि कुलदीप नाम के टैंपो ड्राइवर ने उन्हें डंडों से पीटा।
घटना के बाद अमन ने 112 नंबर पर काल कर पुलिस बुलाई जिसके बाद पुलिस अमन को घायल अवस्था में मानेसर ESIC अस्पताल में भर्ती कराया, हालांकि वहां से अमन को सेक्टर-10 गुरुग्राम रेफर कर दिया गया | पुलिस को दी शिकायत में अमन ने मोबाइल टूटने और जेब में रखे 8 हजार रुपए गायब होने की बात भी बताई है।
अमन के मुताबिक वो सुबरोज कंपनी में काम करता है। शाम को कंपनी से घर जाने के लिए अलियर टैंपो स्टैंड सेक्टर-8 आया था, इस दौरान उसके साथ उसका दोस्त चिराग भी था। दोनों एक टैंपो में बैठे ही थे कि टैंपो चालक ने सवारियों से 50 रुपए किराया लगने की बात कही, जबकि आमतौर पर 40 रुपए किराया लगता है।
अमन और चिराग ने ज्यादा किराया कहकर चालक से टैंपो से उतारने की बात कही जिसके बाद गुस्साए टैंपो चालक ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान 2-3 अन्य टैंपो चालक ने भी दोनों युवकों को मारना शुरू कर दिया। अमन ने बताया कि कुलदीप नाम के टैंपो ड्राइवर ने उन्हें डंडों से पीटा।
घटना के बाद अमन ने 112 नंबर पर काल कर पुलिस बुलाई जिसके बाद पुलिस अमन को घायल अवस्था में मानेसर ESIC अस्पताल में भर्ती कराया, हालांकि वहां से अमन को सेक्टर-10 गुरुग्राम रेफर कर दिया गया | पुलिस को दी शिकायत में अमन ने मोबाइल टूटने और जेब में रखे 8 हजार रुपए गायब होने की बात भी बताई है।