म्यांमार छोड़कर भाग रहे रोहिंग्याओं पर ड्रोन से हमला,हमले में 200 लोगों की मौत

  1. Home
  2. Crime

म्यांमार छोड़कर भाग रहे रोहिंग्याओं पर ड्रोन से हमला,हमले में 200 लोगों की मौत

myanmar

K9 Media 


म्यांमार से एक बार फिर रोहिंग्याओं को लेकर एक दर्दनाक खबर सामने आई है| जो लोग देश छोड़कर बांग्लादेश भाग रहे थे, उन पर ड्रोन के जरिए हमला किया गया है| इस घटना में 200 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर सामने आयी है| बता दें कि इस घटना में महिलाएँ, बच्चे और पूरे-पूरे परिवार शामिल हैं| रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चश्मदीदों ने बताया कि लोग अपनों की तलाश के लिए लाशों के ढेर को उलट-पलट रहे हैं|  गवाहों, कार्यकर्ताओं और एक राजनयिक ने इस ड्रोन हमले का जिक्र करते हुए बताया कि ये हमला पड़ोसी देश बांग्लादेश से लगते बॉर्डर पर हुआ है|

अधिकारियों ने बातचीत में ये भी कहा कि रखाइन प्रांत का यह सबसे खतरनाक हमला है और साथ ही में ये भी बताया कि इसमें एक गर्भवती महिला और उसकी 2 साल की बेटी की मौत हो गई है| इस हमले के लिए मिलिशिया और म्यांमार की सेना ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं| कुछ लोगों का कहना है कि यह हमला उस समय हुआ जब लोगों का एक समूह किसी अन्य स्थान पर जाने के लिए बांग्लादेश की सीमा पर इंतजार कर रहा था।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो हैं जिनमें ज़मीन पर बहुत सारे शव और उनके बैग पड़े हुए हैं। जो लोग बच गए उनमें से कुछ ने बताया कि 200 से ज़्यादा लोग मारे गए, जबकि दूसरे ने बताया कि 70 से ज़्यादा लोग मारे गए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला म्यांमार के तटीय शहर माउंगडॉ के ठीक बाहर हुआ है| वहाँ के एक गवाह,मोहम्मद इलियास ने कहा कि उनकी गर्भवती पत्नी और 2 वर्षीय बेटी हमले में घायल हो गईं और बाद में उनकी मृत्यु हो गई| इलियास का  कहना है कि जब ड्रोन ने हमला किया तो अपने परिवार के साथ समुद्र तट पर खड़ा था| 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National