गोहाना : घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी, पड़ोसी पर शक
शहर में गौतम नगर में रहने वाले दिलबाग की उसके घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी कर ली। उसकी शिकायत पर शहर थाना मेें मामला दर्ज किया गया। उसने पुलिस को बताया कि 27 अगस्त की रात को घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी की गई थी। वह अपने स्तर पर उसकी तलाश कर रहा था। उसे शक है कि रिक्शा को उनकी कालोनी के सावन ने चोरी किया है।