चाऊमीन का ठेला लगाने वाले की सच्चाई जान सब रह गए दंग; रात में करता था ये काम
मध्य प्रदेश के भोपाल में अयोध्या नगर में एक चोर गिरोह ने काफी समय से तबाही मचा रखी थी. पुलिस भी इस गिरोह से तंग आ गई थी. आखिरकार पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गैंग के सरगना शिव नारायण को भी अरेस्ट कर लिया है. शिव नारायण शाम के समय चाऊमीन का ठेला लगाता था. लेकिन इससे उसकी ज्यादा इनकम नहीं हो पा रही थी. ऐसे में उसने रात को चोरी करना शुरू किया.
पहले से है 10 मामले दर्ज
शिव नारायण के ऊपर पहले से दस से अधिक मामले दर्ज है. वो केवल पांचवीं कक्षा तक पढ़ा है. पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को हरहेड़ी रोड से अरेस्ट किया. उनके पास से पिस्टल, छुरा, लोहे की रॉड और चोरी किया गया कुछ सामान बरामद किया गया. गिरोह के मुखिया शिव नारायण चाऊमीन का ठेला लगाता है. इससे उसकी ज्यादा कमाई नहीं हो रही थी. जल्द अमीर बनने के लिए उसने चोरी करना शुरू कर दिया.
पहले अकेले शिव नारायण चोरी करता था. लेकिन धीरे-धीरे उसके गैंग में चार और लोग शामिल हो गए. पांचों मिलकर रात के समय इलाके में चोरी करते थे. पुलिस ने सभी को अरेस्ट कर लिया है. पांचों ने अपने आरोपों को स्वीकार कर लिया है. इनके पास से सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी और दो चोरी के बाइक भी बरामद किए गए.