करनाल : बैन होने के बाद भी बिक रहे पटाखे; लगाए गए स्टाल
हरियाणा में बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए कृषि विभाग किसानों पर मुकदमे दर्ज करा रहा है, वहीं दूसरी ओर करनाल के गोगड़ीपुर रोड स्थित फैक्ट्री, दशहरा ग्राउंड सेक्टर 4, सेक्टर 12, सेक्टर 16 समेत शहर के मुख्य बाजारों में बिना किसी लाइसेंस के पटाखे बेचे जा रहे हैं, इस बार प्रशासन की ओर से स्टाल लगाने के लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया है और न ही कोई आधिकारिक अनुमति दी गई है।
पटाखे चाहे लाल हों या हरे, उन्हें जलाने से प्रदूषण तो होता ही है। अगर करनाल जिले की बात करें तो शहर में जगह-जगह पटाखों के स्टॉल लगे हुए हैं और जहां स्टॉल लगे हुए हैं, वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर प्रशासन की इस लापरवाही की वजह से कोई हादसा होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?
आश फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुज सैनी ने बताया कि प्रशासन ने पिछले सप्ताह कुछ गोदामों और दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया था। जहां यह जांच की गई कि कोई दुकानदार लाल पटाखे रख रहा है या हरे। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह के पटाखे नहीं पकड़े गए, लेकिन यहां एक सवाल जरूर उठा कि प्रशासन को दिवाली से तीन-चार दिन पहले ही पटाखा गोदामों की जांच करने की याद आती है।