हरियाणा : कुरुक्षेत्र के पशु मेले में हुई धांय-धांय; ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद आरोपी फरार

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा : कुरुक्षेत्र के पशु मेले में हुई धांय-धांय; ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद आरोपी फरार

kurukshetra


हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में फिर से फायरिंग हुई है और पशु मेले में थीम पार्क में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. गोलियां चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. फिलहाल, इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.


जानकारी के अनुसार, कुरुक्षेत्र के थीम पार्क में 12 जनवरी तक पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है. यहां पर हरियाणा-पंजाब से भारी संख्या में पशुपालक अपने-अपने पशुओं को लेकर पहुंचे हैं. यहां पर शुक्रवार को फायरिंग की गई. हाल ही में CM नायब सिंह सैनी ने इस थीम पार्क का नाम बदलकर केशव पार्क रखा था.


बताया जा रहा है कि निर्णायक मंडल के फैसले से नाराज होकर एक पशु व्यापारी ने दनादन गोलियां चला दी और फिर मेले में मची भगदड़ मच गई और जान बचाने को व्यापारी इधर-उधर भागने लगे. पुलिस के मुताबिक गोली चलाने वाला व्यक्ति झज्जर का मंजीत है. वह भी पशु मेले में अपने पशुओं को लेकर आया था. प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल के फैसले से नाराज होकर उनकी आपस में बहस हो गई और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक गोलियां चलाने वाला आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस की गाड़ियां और एफ़एस एल की टीम ने भी जांच की है. सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि पुलिस को पशु मेले में गोली चलने की सूचना मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी की पकड़ लिया जाएगा. घटना के कारणों की भी पुलिस जांच कर रही है.

 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National