सोनीपत : इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के बाहर हुई फायरिंग; पिस्तौल की नोक पर दुकानदार से लूटपाट

  1. Home
  2. Crime

सोनीपत : इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के बाहर हुई फायरिंग; पिस्तौल की नोक पर दुकानदार से लूटपाट

sonipat


हरियाणा के सोनीपत मे बदमाशों द्वारा एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के बाहर हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इससे पहले उन्होंने दुकानदार पर पिस्तौल की नोक पर उसकी बाइक व कार की चाबी मांगी । दुकानदार ने बस में आने की बात कही तो वे गुस्सा हो गए और दुकान के बाहर खड़ा होकर हवा में गोली चलाई। पुलिस ने वारदात को लेकर थाना बहालगढ़ में केस दर्ज कर लिया है। छानबीन जारी है।
सोनीपत के गांव भटगांव के रहने वाले संदीप दहिया ने बताया कि उसका बहालगढ़ में खेवड़ा रोड पर अमर ज्वाला इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से एक शोरूम है। रात को करीब 10 बजे वह अपनी दुकान में काउंटर पर बैठा था। साथी दीपक दुकान के अंदर सामान रख रहा था। उसी समय दो युवक बाइक पर वहां पहुंचे। उन्होंने मुंह पर काले रंग का मास्क व काले रंग का टोपा पहना था। काले रंग की ही जैकेट व पेंट पहने हुए थे।
उसने बताया कि दोनों में से एक युवक उसकी दुकान के अन्दर आ गया। दूसरा बाइक लेकर दुकान के सामने रोड पर खड़ा रहा। दुकान में आए युवक ने उसे पिस्तौल दिखाकर कहा कि अपनी मोटरसाइकिल या कार की चाबी दे दे । इस पर उसने कहा कि मेरे पास कार व मोटरसाइकिल नही है। मैं तो बस से आता जाता हूं। इस पर युवक उसे गुस्से मे गोली मारने की धमकी देता हुआ अपने साथी के पास रोड पर चला गया। वहां जाकर उसने अपने हाथ मे ली हुई पिस्तौल को लहराते हुए हवा में गोली चलाई।
दुकानदार ने बताया कि इसके बाद वे दोनों युवक मोटरसाइकिल पर वहां से चले गए। इस घटना के बाद से वह बुरी तरह से डर गया। मामले में पुलिस को शिकायत दी गई। थाना बहालगढ़ के ASI सुरजीत के अनुसार पुलिस ने संदीप की शिकायत पर धारा 287, 3(5), 351(2) BNS 25.54.59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी से युवकों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National