रोहतक: वित्त कार्यालय में हुई गोलीबारी, CCTV में कैद हुआ आरोपी

  1. Home
  2. Crime

रोहतक: वित्त कार्यालय में हुई गोलीबारी, CCTV में कैद हुआ आरोपी

Firing took place in the finance office

K9 MEDIA 


रोहतक में जींद बाईपास पर स्थित बैंक के वाहनों पर लोन देने वाले एक ऑफिस में रेंटल काउंटर पर बैठे युवकों को गोली मारने की घटना सामने आई है, सौभाग्य से गोली किसी को भी नहीं लगी।बता दें कि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। यह घटना लगभग 20 दिन पहले सड़क से एक वाहन हटाने को लेकर हुए विवाद से उपजी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है| रोहतक के किलोई गांव के रहने वाले परमीत ने सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है, इसमें उन्होंने कहा कि उनका जींद बाईपास पर लोन कार्यालय है, इससे पहले उनका कार्यालय शास्त्री नगर में था। 22 जुलाई को शास्त्री नगर निवासी योगेश उर्फ ​​जॉनी नाम के युवक का गांव टिटौली निवासी अपने ममेरे भाई मतीश से विवाद हो गया था।

उन्होंने कहा कि झगड़े में पहले समझौता हो गया था और बाद में उन्होंने अपना कार्यालय स्थानांतरित कर लिया| उन्होंने कहा कि वह 13 अगस्त को जींद बाईपास स्थित अपने कार्यालय में थे। इस दौरान उनके पास आरोपी योगेश को फोन आया| योगेश ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फोन पर परेशान किया, उसने तीन-चार बार लगातार फोन किया| परमीत ने बताया कि कुछ देर बाद आरोपी अपने एक साथी के साथ ऑफिस आया और वहाँ आकर धमकी देने लगा, उसने बाद में पिस्तौल से फायरिंग करनी शुरू कर दी|

गोलीबारी में परमीत बाल-बाल बच गया, इसके बाद आरोपी ने नीचे खड़ी एक कार को नष्ट कर दिया और उस पर भी गोली चला दी। जब आरोपी ने फायरिंग की तो परमीत के साथ उसके दोस्त अंकुश, मनीष और योगेन्द्र ऑफिस में मौजूद थे। आरोपी ने परमीत के दोस्तों पर भी गोलियाँ चलाई| इस घटना के बाद आसपास के लोग जुट गए| उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की है, शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जाँच में जुटी हुई है| वहाँ लगे सीसीटीवी में आरोपी को भागते हुए कैद हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National