अरे बाप रे! 8 साइबर ठग और 15 करोड़ 76 लाख रुपये की ठगी; देशभर में 176 केस

  1. Home
  2. Crime

अरे बाप रे! 8 साइबर ठग और 15 करोड़ 76 लाख रुपये की ठगी; देशभर में 176 केस

gurugram


हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 8 साइबर ठगों ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। इन  आरोपियों पर देशभर में 15 करोड़ 76 लाख रुपये की ठगी करने का पता लगा है। आरोपियों ने साढ़े चार हजार से अधिक ठगी की वारदात को अंजाम दिया है और इनके खिलाफ देशभर में 176 केस दर्ज मिले हैं। इन दर्ज केसों में 13 केस हरियाणा में दर्ज हैं, जिनमें से थाना साईबर क्राइम ईस्ट और मानेसर में 2-2 केस दर्ज हैं। सभी को पुलिस ने नवंबर और दिसंबर 2024 में अरेस्ट किया है।

पुलिस ने ये खुलासा मोबाइल फोन जांच I4C से कराने के बाद आई जांच रिपोर्ट के आधार पर किया है।
ACP साइबर क्राइम प्रियांशु दिवान के नेतृत्व में साइबर क्राइम थानों की पुलिस टीमों ने दो माह के भीतर गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपांशु जुयाल, रूपवती उर्फ खुशी, रोहतास सैनी, कार्तिक सैनी, विनोद कुमार, सोनू कुमार, दुर्गेश और हेमेंत के रूप में की है। आरोपियों के कब्जे से पांच हजार रुपये, 6 मोबाइल और 2 सिम कार्ड बरामद किए गए थे। बरामद किए मोबाइल और सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (I4C) से जांच कराने के लिए भेजा गया।



इंस्टाग्राम पर बनाते थे फेक ID 

मामले की जांच में सामने आया कि आरोपियों के विरूद्ध देश भर में करीब 15 करोड़ 76 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में 4 हजार 661 शिकायतें और 176 केस दर्ज हैं। इन केसों में 13 केस हरियाणा में दर्ज हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लोगों से धोखाधाड़ी करके, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर तथा फर्जी अधिकारी बन कर डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National