चरखी दादरी : सेना के जवान और किसान के साथ एप्प के जरिए हुआ धोखा

हरियाणा के चरखी दादरी से सेना के जवान व एक किसान के साथ साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है. फौजी को पैसे डबल करने का झांसा देकर एक लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली. इसके साथ ही किसान का पासवर्ड बदलते समय फोन हैक कर उसके बैंक खाते से 90 हजार से अधिक रुपए निकाल लिए. दोनों की शिकायत पर साइबर पुलिस थाना ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट किया जाएगा.
चरखी दादरी जिले के गांव निमली निवासी अजय ने पुलिस को बताया कि वह आर्मी में कार्यरत है. वह बैंक निफ्टी एक्सपर्ट बॉस टीएम नामक चैनल में एक महिने से जुड़ा हुआ है. इस चैनल पर रुपए डबल करने के बारे में एक मैसेज मिला जिसमें लिंक दिया हुआ था. लिंक पर क्लिक करते ही एक व्हाट्सएप्प नंबर ओपन हो गया और रुपए डबल करने के लिए लिंक पर क्लिक किया तो 8 हजार रुपए यूपीआई आईडी से भेजने को कहा. जिसके बाद उसे पता चला कि ठगों द्वारा उसके साथ कुल 1 लाख 4 हजार 963 रुपए का फ्रॉड किया गया है.
गांव छपार निवासी किसान हरविंद्र ने बताया कि वह अपने एसबीआई के खाता नंबर का गूगल क्रॉम से ऑनलाइन बैंकिंग पासवर्ड बदल रहा था. उस दौरान एसबीआई बैंक के नाम से व्हाट्सएप्प पर एक योनो मिनी एसबीआई बैंक के नाम से एप्लीकेशन का लिंक आया. जिस पर क्लिक करने पर उसके फोन में वह एप्लीकेशन इंस्टॉल हो गई और उसका फोन पूरी तरह से हैक हो गया और फोन कोई ओर एक्सस कर रहा था. स्क्रीन पर एप्स अपने आप खुल रही थी और उसके बाद अकाउंट से रुपए कटने शुरु हो गए. बाद में बैंक खाता चैक किया तो उसके बैंक खाते से 94 हजार 225 रुपए फ्रॉड होने का पता चला. पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.