हरियाणा की लड़की की राजस्थान में हत्या; 380 KM दूर फेंका मोबाइल

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा की लड़की की राजस्थान में हत्या; 380 KM दूर फेंका मोबाइल

karnal


हरियाणा के करनाल की 19 वर्षीय लड़की की जयपुर में हत्या की गई। हत्या की पूरी प्लानिंग की गई। इस प्लानिंग के तहत लड़की की सहेली उसे खाटू श्याम के दर्शन के बहाने जयपुर ले गई। वहां सहेली के दोस्त ने लड़की को बहाने से नशीली चीज खिला दी और फिर तकिए से मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद सहेली और उसके दोस्त ने लड़की की लाश को वहीं सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उन दोनों ने लड़की का मोबाइल फोन जयपुर से 380 किमी दूर करनाल लाकर यहां कर्ण लेक में फेंक दिया। जयपुर पुलिस ने डेडबॉडी के गले से पड़े लॉकेट से मिले सुराग से पूरी वारदात सुलझा ली। इसके बाद खुलासा हुआ कि कुरूक्षेत्र की प्रियंका उर्फ कंचन ने अपने दोस्त जयवीर के साथ यह कत्ल किया।
जयपुर पुलिस ने 12 अक्टूबर को युवती का शव बरामद किया था। मृतका के चेहरे पर 'राधे राधे' लिखा हुआ था। उसने गले में लॉकेट पहना हुआ था। इसके बाद पुलिस ने खाटू शहर में लगे सीसीटीवी को खंगालकर आरोपियों की पहचान की। जिसके बाद आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने दावा किया कि युवती देह व्यापार छोड़ना चाहती थी। लेकिन, जयपाल और कंचन को अपनी बदनामी का डर था कि कहीं वह ये बात किसी और को न बता दे। इसलिए वो उसे मंदिर में दर्शन कराने के बहाने ले आए और फिर उसकी हत्या कर दी।
परिवार का कहना है कि युवती एक सोशल मीडिया चैनल में काम करती थी। वह ऐसा कोई गलत काम नहीं करती थी।
आरोपियों को करनाल लेकर पहुंचे जयपुर पुलिस के जांच अधिकारी भरत ने बताया कि हत्या करने के बाद उन्होंने मृतका के मोबाइल को कर्ण लेक पर फेंक दिया था ताकि उन तक पुलिस न पहुंच सके। आरोपी युवक जयपाल जो शादीशुदा है और उसकी महिला साथी प्रियंका उर्फ कंचन, दोनों ही इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। इन्होंने ही कर्ण लेक से मृतका का मोबाइल बरामद करवाया है।
पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर उस फोन को बरामद कर लिया है। लड़की के परिवार को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी बेटी के साथ ऐसा कुछ हो जाएगा। परिवार की मानें तो उनकी बेटी को किसी बहाने से ले जाया गया और साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी गई। परिवार ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने बताया कि बेटी एक सोशल मीडिया चैनल में काम करती थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National