करनाल : कर्मचारी से लोन देने का झांसा देकर किया फ़ोन हैक; खाते से निकाले 2 लाख रुपए

  1. Home
  2. Crime

करनाल : कर्मचारी से लोन देने का झांसा देकर किया फ़ोन हैक; खाते से निकाले 2 लाख रुपए

karnal


हरियाणा के करनाल के इंद्री थाना क्षेत्र के चौगावां गांव के एक व्यक्ति को लोन दिलाने के नाम पर करीब 2 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित गांव की पंचायत में सफाई कर्मचारी है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि दो लोगों ने उसे लोन दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठ लिए और उसका फोन हैक कर लिया।
धोखाधड़ी के इस मामले में आरोपियों ने न सिर्फ उसके खाते से पैसे निकाल लिए बल्कि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर इंद्री थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित विशाल ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि 14 जून को अमन और नितिन नाम के दो व्यक्ति उसके घर आए और दावा किया कि वे सफाई कर्मचारियों को कम ब्याज पर लोन दिलाते हैं। विशाल ने अपनी आर्थिक स्थिति के चलते लोन लेने की इच्छा जताई।
आरोपियों ने विशाल से आधार कार्ड, बैंक कॉपी, पैन कार्ड, एटीएम की फोटो, पीएफ नंबर और अन्य दस्तावेज मांगें और यह भी कहा कि लोन एक सप्ताह में खाते में आ जाएगा। इसके बाद 21 जून को इन्द्री में मिलने पर आरोपियों ने विशाल से 10 हजार रुपए मांगे और उसका फोन लेकर उसमें ओटीपी और अन्य सेटिंग करने का बहाना बनाकर फोन हैक कर लिया।
पीड़ित विशाल के मुताबिक, आरोपियों ने स्टेट बैंक इन्द्री के सामने खड़े होकर पूरा फर्जीवाड़ा किया। उन्होंने नॉर्थन आर कैपिटल बैंक से विशाल के खाते में 1.85 लाख रुपये का लोन डलवाया और फिर उसे तुरंत कश्मीरी नाम के व्यक्ति के एक्सिस बैंक खाते में ट्रांसफर करवा दिया।
जब विशाल ने फोन पे से अपने खाते की जांच की, तो खाते में मात्र 1,104 रुपए ही शेष थे। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर उसे पता चला कि उसके खाते से 1.85 लाख रुपये की बड़ी राशि ट्रांसफर हो चुकी है।
विशाल ने ठगी का पता चलने के बाद बैंक में खाता होल्ड करवाया और साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल किया। हेल्पलाइन ने उसे 24 घंटे के भीतर शिकायत दर्ज करवाने का निर्देश दिया। 28 जून को विशाल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस मामले की शिकायत दी थी। विशाल का कहना है कि कई बार थाने और अधिकारियों से मिलने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।
इंद्री जांच अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि दीपावली के दिन करनाल पुलिस कप्तान की तरफ से सफाई कर्मचारी विशाल के साथ लोन के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत मिली है। दो युवकों पर आरोप लगाए गए है। मामले की जांच की जा रही है। तथ्य अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National