हरियाणा के युवक की मालदीव में मौत; हत्या की आशंका, नहीं मिल रहा शव

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा के युवक की मालदीव में मौत; हत्या की आशंका, नहीं मिल रहा शव

haryana


हरियाणा के यमुनानगर के जगाधरी के युवक की मालदीव में मौत हो गई। युवक की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। युवक का शव दोस्त के कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। साथ ही उनका कहना है कि विदेश में मृतक का शव भी नहीं दिया जा रहा है। डीसी को प्रार्थनापत्र सौंपकर पूरे मामले की जांच कराने और शव दिलवाने की मांग की गई है।
मामला जगाधरी शहर की श्याम सुंदरपुरी कॉलोनी है। कॉलोनी निवासी रामप्रीत साहनी ने डीसी को सौंप पत्र में बताया कि उसका बेटा रविंद्र दो साल से मालदीव में काम करने के लिए गया था। कुछ दिन पहले वह जगाधरी आया था। इसके बाद बीते 24 दिसंबर को वह वापस चला गया। जहां वह कॉलोनी के एक ही एक युवक के साथ कमरे में रहता था। 31 दिसंबर को परिवार को सूचना मिली की रविंद्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
रामप्रीत का कहना है कि रविंद्र काफी खुश था। उन्हें आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। इसके साथ ही उनका कहना है कि बेटे का शव लाने के लिए दूसरा बेटा और परिवार के कुछ सदस्य मालदीव गए हैं। लेकिन, वहां पर उन्हें शव नहीं दिया जा रहा है। परिजन चाहते हैं कि बेटे का संस्कार उनके पैतृक गांव में ही किया जाए। परिजनों ने डीसी को पत्र सौंपकर पूरे मामले की जांच कराने और शव वापस भारत लाने की अपील की है। 

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National