उत्तर प्रदेश : छात्रावास के बाथरूम के शावर पर मिले गुप्त कैमरे; छह छात्राओं को मिले धमकी भरे मैसेज

  1. Home
  2. Crime

उत्तर प्रदेश : छात्रावास के बाथरूम के शावर पर मिले गुप्त कैमरे; छह छात्राओं को मिले धमकी भरे मैसेज

up


उत्तर प्रदेश के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में सोमवार की देर रात हिडेन कैमरा होने के आरोप को लेकर छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। समर्थन में छात्रों ने सड़क पर आकर जौनपुर-शाहगंज रोड को जाम कर दिया। रात आठ बजे से शुरू हुआ हंगामा भोर में तीन बजे तक चलता रहा। मौके पर कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह, सीओ सदर परमानंद कुशवाहा व विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचकर छात्रों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय की तरफ से शासन को भेज दी गई है।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई छात्रावास में बाथरूम में एक गुप्त कैमरा मिलने से सनसनी फैल गई। सोमवार की रात आठ बजे इस घटना के सामने आने के बाद छात्रावास की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया। छात्राओं का आरोप है कि बाथरूम की रैंडम जांच के दौरान यह कैमरा बाथरूम के शॉवर में छिपा हुआ होने की संभावना है। वहीं पुलिस भी कैमरा का पता नहीं कर पाई। 
छात्राओं का आरोप है कि कैमरा उनके फोन के कैमरा डिक्टेटर ऐप में भी सक्रिय दिख रहा था। छह छात्राओं को अज्ञात नंबर से धमकी भरे मैसेज प्राप्त हुए हैं, जिसमें उनसे बात करने का दबाव डाला जा रहा है। कहा जा रहा कि उनके बाथरूम में हिडेन कैमरा लगा है। वहीं कुछ छात्राओं का कहना है कि कुछ लोगों के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल भी आया है पुलिस उनके नंबर को ट्रेस करके गोरखपुर का बता रही है। फिलहाल नंबर बंद हो गया है। 
मौके पर पुलिस कैमरा नहीं पकड़ पा रही। हंगामे के दौरान एक छात्रा बेहोश होकर गिर गई तो कुलपति ने अपनी गाड़ी से उसको अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान छात्राएं सोशल मीडिया पर लाइव आकर घटना की जानकारी देते हुए दिखीं। इस बात की जानकारी छात्रों को हुई तो वह भी सड़क पर आ गए, उन्होंने एक एंबुलेंस समेत कुछ वाहनों को रोककर हंगामा करना शुरू कर दिया। 
जानकारी होने पर सीओ सदर परमानंद कुशवाहा ने छात्र-छात्राओं को समझाकर आवागमन बहाल कराया। इस बाबत कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने बताया कि अभी तक ऐसा कोई हिडेन कैमरा नहीं मिला है। छात्राओं का आरोप है कि उसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस टीम अपना काम कर रही है। जांच रिपोर्ट विश्वविद्यालय की तरफ से शासन को भेज दी गई है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National