गोहाना : पत्नी के चरित्र पर शक करने वाला हत्यारा पति गिरफ्तार
हत्या की घटना में संलिप्त आरोपी को किया गिरफतार,न्यायालय में पेशकर लिया पुलिस रिमाण्ड पर
जिले के थाना शहर गोहाना की पुलिस ने हत्या की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी अश्कर्ण उर्फ बिट्टू पुत्र रामपत निवासी खटीक बस्ती, गोहाना जिला सोनीपत का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 29 जनवरी को शिक्षा पत्नी रामपत निवासी खटीक बस्ती, गोहाना ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि मेरा बेटा अश्कर्ण उर्फ बिट्टू अपनी पत्नी पूजा के चरित्र पर शक करता था आज जब मैं बाहर से घर आई तो मेरी पुत्रवधू लहूलुहान हालत में घर पर पड़ी मिली जिसे डॉक्टर ने मृत घोषित किया है मुझे शक है की मेरे बेटे अश्कर्ण उर्फ बिट्टू ने ही मेरी पुत्रवधू पूजा की हत्या की है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त SI अमरदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी अश्कर्ण उर्फ बिट्टू पुत्र रामपत निवासी खटीक बस्ती, गोहाना को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।