करनाल : IELTS अकादमी संचालिका से 12 लाख की ठगी; इमिग्रेशन कंपनी ने इंसेंटिव कमाई का दिया झांसा
हरियाणा में करनाल के अशोक नगर में IELTS अकादमी संचालिका के साथ 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवती अपनी अकादमी में स्टुडेंट्स को विदेश में स्टडी और वर्क परमिट्स की भी सलाह देती है। उसने अपने कुछ छात्रों को विदेश भेजने के लिए इमीग्रेशन कंपनी में 17 लाख रुपए भरवाए थे। वर्क परमिट न मिलने पर इसमें से 5 लाख रुपए तो वापिस आ गए थे, लेकिन बकाया पैसे आज तक नहीं मिले।
आरोपियों ने युवती को बार-बार आश्वासन दिए, लेकिन पैसे आज तक भी नहीं दे पाए। जिससे परेशान होकर युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करनाल के अशोक नगर निवासी दीपशिखा एक IELTS अकादमी की संचालिका हैं। शिकायतकर्ता दीपशिखा का आरोप है कि आशीष पांचाल और गौरव पांचाल नोएडा स्थित ए एंड सी इमिग्रेशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक बताए गए हैं। इन लोगों ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर धोखाधड़ी की। दीपशिखा ने अपने जानकारों और विद्यार्थियों के लिए इनसे वर्क परमिट के लिए संपर्क किया।
आरोपी ने भरोसेमंद दस्तावेज दिखाकर और अधिक इंसेंटिव कमाने का लालच देकर उससे पैसे ले लिए। उन्होंने अलग-अलग तारीखों पर 17 लाख 23 हजार 500 रुपये ट्रांसफर किए, जिनमें से कुछ पैसे आरोपी के पर्सनल खाते और कंपनी खाते में भेजे गए थे।
दीपशिखा ने बताया कि आरोपी उन्हें लगातार झूठे आश्वासन देते रहे और काम में देरी का बहाना बनाते रहे। बाद में आरोपियों ने यह कहकर और समय मांगा कि उनकी कंपनी का मैनेजर पैसे लेकर भाग गया है। हालांकि आरोपियों ने 5 लाख रुपए लौटा दिए थे।
बकाया पैसों के लिए दीपशिखा ने उन्हें नवंबर 2023 तक का समय दिया, लेकिन जनवरी 2024 तक भी काम नहीं हुआ। इस बीच आरोपियों ने उनसे संपर्क करना बंद कर चुके थे और फोन नंबर भी बदल लिए थे।
जब दीपशिखा ने आरोपियों के दिए चेक को बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया, जिससे यह साफ हो गया कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। उन्होंने आरोपियों पर 12 लाख 23 हजार 500 रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। दीपशिखा ने अपने विद्यार्थियों को स्वयं उनकी रकम लौटाई ताकि उसकी इज्जत बची रहे।
बार-बार संपर्क करने पर आरोपियों से कोई कांटेक्ट नहीं हुआ। जिसके बाद परेशान युवती ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया। जांच अधिकारी राममेहर ने बताया कि दीपशिखा द्वारा उसके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दी गई है। 12 लाख की ठगी के आरोप लगाए गए है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।