Gohana - अवैध शराब के साथ ग्रामीण गिरफ्तार
k9media.live
थाना सदर गोहाना की पुलिस ने अवैध शराब के साथ गांव मोहाना के रघुबीर को गिरफ्तार किया। मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार पुलिस की टीम के सोनीपत रोड पर गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि गाव लाठ जौली के अड्डा पर दुकान के बाहर एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब बेची जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से रघुबीर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उससे अवैध शराब की 27 बोतल बरामद की।