गोहाना : गांव मिर्जापुर खेड़ी में घर से जेवर और नकदी चोरी, मामला दर्ज
गांव मिर्जापुर खेड़ी में चोरों ने ओमबीर के घर में सेंध लगाकर सोने व चांदी के आभूषण व नकदी चोरी कर ली। बरोदा थाना में मामला दर्ज किया गया। सोमबीर ने पुलिस को बताया कि गुरुवार रात को वह परिवार के साथ घर पर सो रहा था। अगले दिन सुबह जगा तो अलमारी से छोटा ड्रम चोरी हुआ मिला। ड्रम में सोने व चांदी के आभूषण थे। चोर लगभग तीन किलोग्राम चांदी के आभूषण, सोने के आभूषण नौ हजार रुपये व चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। खाली ड्रम ड्रेन आठ के निकट घास में पड़ा मिला। चोरों की तलाश की लेकिन सुराग न लगने पर शनिवार को पुलिस को शिकायत दी।