उदयपुर: नगर प्रशासन ने हमलावर के घर पर किया नोटिस प्रकाशित
K9 Media
उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में छात्र पर चाकू से हमला करने के आरोपी का वीडियो आज सामने आया है| बताया जा रहा है कि आरोपियों की ये रिकॉर्डिंग शुक्रवार को हुए हमले के बाद की है।रिकॉर्डिंग में उन्हें स्कूटर पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है| घटना के 24 घंटे बाद शहर में हालात सामान्य हैं, बाजार भी खुले हैं| बता दें कि शहर में चाकूबाजी के बाद धारा 163 लागू कर दी गई है, इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया और स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं| इस बीच, शहर के अधिकारियों ने शनिवार सुबह करीब 10 बजे हमलावर छात्र के घर पर नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि परिवार को अपने घर से संबंधित सभी दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया है।
आरोप है कि दोनों छात्रों के बीच तीन-चार दिन से झगड़ा चल रहा था, लेकिन स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं हुई| आरोपी छात्र की सोशल नेटवर्क पर एक चैट भी सामने आई है, जिसमें वह अपने दूसरे दोस्त को हमले और हत्या के बारे में बता रहा है| बताया जाता है कि यह बातचीत हमले से तीन दिन पहले हुई थी| दरअसल, शुक्रवार की सुबह भट्टियानी चौहट्टा के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया, इसके बाद शहर में तोड़फोड़ और आगजनी हुई| शहर के कलेक्टर ने बताया कि बच्चे की किडनी में कुछ समस्या आई है, जिसके लिए एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया है|