हिसार : BJP नेता ने मेकअप आर्टिस्ट के साथ किया कुकर्म; घर दिलाने के बहाने बुलाया होटल

  1. Home
  2. Crime

हिसार : BJP नेता ने मेकअप आर्टिस्ट के साथ किया कुकर्म; घर दिलाने के बहाने बुलाया होटल

hisar


हरियाणा के हिसार में मेकअप आर्टिस्ट के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। उसने आरोप लगाया है कि भाजपा के निगरानी कमेटी के अध्यक्ष मनदीप मलिक और प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत ने उसके साथ यह दुष्कर्म किया।
लड़की ने बताया है कि घर दिलाने के बहाने दोनों आरोपी उसे एक होटल में ले गए और उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दे दिया। युवती ने सदर थाना पुलिस को दोनों के खिलाफ शिकायत दी।
मंगलवार (22 अक्टूबर) को युवती का सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया गया। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने होटल में लगे CCTV कैमरे भी खंगाले हैं।
भाजपा नेता मनदीप मलिक ने आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि दूसरा प्रॉपर्टी डीलर जानबूझकर उन्हें फंसा रहा है।

क्या है मामला 
शहर की पॉश कॉलोनी में रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसे घर लेना था। इसके लिए उसने मिल गेट रोड स्थित निवेश प्रॉपर्टी के मालिक प्रदीप सहरावत को फोन किया। प्रदीप ने उसे घर दिलाने का वादा किया।
युवती का आरोप है कि प्रदीप सहरावत को उसने दोबारा फोन किया तो फोन भाजपा नेता मनदीप मालिक ने कॉल उठाई। उसने कहा कि अगर घर के बारे में बात करनी है तो बाइपास स्थित मिनी पंजाब होटल में आ जाओ। प्रॉपर्टी डीलर भी यहीं आ जाएगा। इसके बाद वह होटल पहुंच गई।
युवती का आरोप है कि होटल में भाजपा नेता मनदीप मलिक मिले और उन्होंने कोल्ड ड्रिंक मंगवाई। कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह अचेत होने लगी। इसी दौरान प्रदीप सहरावत भी पहुंच गया। दोनों ने उसके साथ रेप किया। जब पीड़िता ने भाजपा नेता को कार्रवाई की चेतावनी दी तो नेता ने धमकी दी कि उसकी पहुंच सरकार में है। कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
इन आरोपों पर भाजपा नेता मनदीप मलिक ने कहा है कि उनका इस घटना से कुछ लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, 'प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप सहरावत ने एक कंपनी के खिलाफ शिकायत दी थी। इसे लेकर दूसरे पक्ष को नुकसान हुआ था।
इस बारे में प्रॉपर्टी डीलर और दूसरे पक्ष की पंचायत भी हुई थी। इस पंचायत में मुझे भी बुलाया गया था। साजिश के तहत युवती के जरिए खेल खेला गया है। मैं उस युवती को जानता तक नहीं।'

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National