परिवार बना हत्यारा : पति, भाई और अन्य ने मिलकर की महिला की हत्या
उत्तर प्रदेश के बागपत से हत्या की वारदात सामने आई है. आरोप है कि विवाहिता महिला की उसके भाई, पति और अन्य रिश्तेदार ने साथ मिलकर हत्या कर दी और शव को गन्ने के खेत में दबा दिया. बताया जा रहा हे कि सभी आरोपी विवाहित महिला के प्रेम प्रसंग से नाराज चल रहे थे, जिस कारण उन्होंने गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को गन्ने के खेत से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. CO बागपत हरीश कुमार भदौरिया ने पूरे घटनाक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
यह पूरी घटना बिनौली थाना के कस्बे का है. जहां ऑनर किलिंग के चलते सुमन नाम की महिला का शव परिजनों ने हत्या कर जंगल में दबा दिया. बताया जा रहा है कि सुमन की हत्या उसके भाइयों, पति और अन्य ने एक साथ मिलकर गला दबाकर की. सुमन का शादी हरियाणा निवाशी कृष्ण से हुई थी लेकिन शादी के बाद भी सुमन के किसी से प्रेम सम्बन्ध चल रहा थे.
सुमन के इस कदम से परिवार और ससुराल के लोग उससे नाराज चल रहे थे. उसी को लेकर बीते दिनों हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. चौकीदार की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने मृतका का शव गन्ने के खेत से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में पूछताछ कर रही है. साथ ही इस हत्या कांड में और कितने लोग शामिल हैं पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है. बहरहाल में इस वारदात से इलाके सनसनी फैल गई है.