News Update: पुलिस हिरासत में आत्महत्या की कोशिश की इस गैंगस्टर ने , क्राइम ब्रांच कर्मियों ने मंशा को किया नाकाम
पुलिस रिमांड पर चल रहे कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या की कोशिश की। पालम विहार क्राइम ब्रांच पुलिस कौशल को एक मामले में तफ्तीश के लिए प्रोडक्शन वारंट पर ले कर आई थी।
गर्दन की नस काटी
गैंगस्टर ने वहां पर दाढ़ी बनाने वाली मशीन से गर्दन की नस काट कर आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने उसे प्राथमिक उपचार दिलाया। गैंगस्टर कौशल ने दाढ़ी बनवाने के लिए कहा था। इसके बाद क्राइम ब्रांच की तरफ से पास के ही एक सैलून से नाई को कौशल की शेविंग के लिए बुलाया था।
पुलिस ने बचाया
पुलिस का दावा है कि इस दौरान कौशल ने मशीन से शेविंग के दौरान अपनी गर्दन की नस काटने की कोशिश की। मौके पर मौजूद क्राइम ब्रांच कर्मियों ने उसकी इस मंशा को नाकाम कर दिया।