दिल्ली : टॉयलेट फ्लश ना करना पड़ा महंगा; चाकू मारकर नाबालिग की हत्या

  1. Home
  2. Crime

दिल्ली : टॉयलेट फ्लश ना करना पड़ा महंगा; चाकू मारकर नाबालिग की हत्या

delhi


दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पड़ोसियों के बीच कॉमन टॉयलेट की सफाई को लेकर हुए विवाद हुआ जिसमें एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोविंदपुरी थाने में 12:07 बजे एक पीसीआर कॉल आई थी, जिसमें बताया गया था कि दो पड़ोसी परिवारों के बीच मारपीट हुई है और सुधीर, उनके भाई प्रेम और उनके दोस्त सागर को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद सुबह लगभग 3 बजे पुलिस को अस्पताल से प्राप्त एमएलसी कॉल में सुधीर की मौत की सूचना मिली. जबकि घायल प्रेम (22) बयान देने की स्थित में नहीं है. एक अन्य घायल सागर (20) को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी.
इस मामले में पुलिस ने आरोपी भीकम सिंह, उसकी पत्नी मीना और उनके तीन बेटे संजय (20 वर्ष), राहुल (18 वर्ष) और एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. भीकम सिंह गोविंदपुरी में एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान पर काम करता है. पुलिस के अनुसार, आरोपी और मृतक दोनों ही गोविंदपुरी के एक ही बिल्डिंग की पहली मंजिल पर किराएदार हैं और उनके पास एक कॉमन टॉयलेट है.
विवाद तब शुरू हुआ जब आरोपी पक्ष के एक नाबालिग ने टॉयलेट का उपयोग किया और उसे फ्लश नहीं किया. जिसे लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें भीखम सिंह ने किचन चाकू से पीड़ित परिवार पर हमला के दिया. जिसमें सुधीर की मौत हो गई . मृतक सुधीर के शरीर पर छाती पर दिल के नजदीक और चेहरे एवं सिर पर चाकू के घाव हैं.
इस मामले में क्राइम टीम ने घटनस्थल का दौरा किया है और गोविंदपुरी थाने में इस बाबत भारतीय न्याय संहिता के तहत हत्या की धराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है. आगे की कार्रवाई जारी है.

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National