फर्जी दस्तावेज तैयार करके वाहनों की बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार
k9media.live
क्राइम यूनिट गोहाना की पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके वाहनों की बिक्री करने के आरोप में गांव खानपुर कलां के अमित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उससे स्कार्पियो बरामद की और गाड़ी से कुछ फर्जी दस्तावेज बरामद किए। आरोपित के विरुद्ध सदर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
सहायक उप निरीक्षक कृष्ण पुलिस की टीम के साथ कनाना मोड़ के पास मौजूद थे। उनको सूचना मिली कि गांव खानपुर का अमित उर्फ मुरखा और उसके कुछ साथी फर्जी दस्तावेज तैयार करते हैं और गाड़ी, ट्रैक्टर व बाइक खरीदकर उनको बाहर बेचते हैं। आरोपित द्वारा अब स्कार्पियो के दस्तावेज तैयार किए गए हैं और वह गाड़ी लेकर ककाना भादरी रोड की तरफ आएगा। पुलिस नहर के पुल के पास पहुंची तो काले रंग की स्मार्पियो आती नजर आई, जिसे रुकवा लिा गया। इस गाड़ी को अमित चला रहा था। पुलिस के कहने के बावजूद उसने गाड़ी के दस्तावेज पेश नहीं किए। गाड़ी के टूल बाक्स की जांच की तो उसमें दो आधारकार्ड मिले, जिन पर अमित के फोटो लगे थे। एक आधारकार्ड किसी दूसरे व्यक्ति का था। गाड़ी के दस्तावेज कुलदीप के नाम पर मिले। गाड़ी पर लोन भी करवाया गया था। जांच में सामने आया कि अमित ने कुलदीप के आधार कार्ड में गड़बड़ करके फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे।
सहायक उप निरीक्षक कृष्ण पुलिस की टीम के साथ कनाना मोड़ के पास मौजूद थे। उनको सूचना मिली कि गांव खानपुर का अमित उर्फ मुरखा और उसके कुछ साथी फर्जी दस्तावेज तैयार करते हैं और गाड़ी, ट्रैक्टर व बाइक खरीदकर उनको बाहर बेचते हैं। आरोपित द्वारा अब स्कार्पियो के दस्तावेज तैयार किए गए हैं और वह गाड़ी लेकर ककाना भादरी रोड की तरफ आएगा। पुलिस नहर के पुल के पास पहुंची तो काले रंग की स्मार्पियो आती नजर आई, जिसे रुकवा लिा गया। इस गाड़ी को अमित चला रहा था। पुलिस के कहने के बावजूद उसने गाड़ी के दस्तावेज पेश नहीं किए। गाड़ी के टूल बाक्स की जांच की तो उसमें दो आधारकार्ड मिले, जिन पर अमित के फोटो लगे थे। एक आधारकार्ड किसी दूसरे व्यक्ति का था। गाड़ी के दस्तावेज कुलदीप के नाम पर मिले। गाड़ी पर लोन भी करवाया गया था। जांच में सामने आया कि अमित ने कुलदीप के आधार कार्ड में गड़बड़ करके फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे।