दिल्ली : कांस्टेबल की हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर

  1. Home
  2. Crime

दिल्ली : कांस्टेबल की हत्या करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर

delhi


राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में बीती रात एक मुठभेड़ हुई. दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल किरणपाल की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी रॉकी उर्फ राघव और दिल्ली पुलिस के बीच ये मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में आरोपी रॉकी मारा गया. पुलिस के अनुसार  23 नवंबर की सुबह गोविंदपुरी थाना इलाके में हुई कांस्टेबल किरणपाल की हत्या के मुख्य आरोपी की संगम विहार इलाके में स्थानीय पुलिस और स्पेशल सेल की ज्वाइंट टीम के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल की हत्या में तीन हमलावर शामिल थे जिसमें से दो कृष और दीपक को पकड़ लिया गया है. एक हमलावर कृष को साउथ ईस्ट जिला पुलिस ने पकड़ा जबकि दूसरा हमलवार दीपक मैक्स क्राइम ब्रांच पुलिस की मुठभेड़ में पकड़ा गया. इसके पैर में गोली लगी है और तीसरा हमलावर रॉकी देर रात स्पेशल सेल और लोकल पुलिस की मुठभेड़ में मारा गया.
दरअसल, 23 नवंबर की देर शाम दिल्ली पुलिस को मुख्य आरोपी के ठिकाने के बारे में सूचना मिली, जिसकी पहचान संगम विहार के डी ब्लॉक निवासी राघव उर्फ रॉकी के रूप में हुई. स्पेशल और नारकोटिक्स सेल, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की एक ज्वाइंट टीम इस मामले की एक साथ जांच कर रहे थे. आधी रात के करीब आरोपी की पहचान की गई. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को पूछताछ के लिए आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया. पुलिस टीम द्वारा की गई कॉल पर ध्यान न देते हुए रॉकी ने अपने पास मौजूद पिस्टल से पुलिस पार्टी पर करीब से गोली चला दी. आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके कारण रॉकी गोली लगने से घायल हो गया. जिसे तुरंत ईएसआईसी अस्पताल, ओखला ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
घटनास्थल से आरोपी के पास से 0.32 बोर की पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. आपको बता दें कि शनिवार तड़के कांस्टेबल किरणपाल, कांस्टेबल बनई सिंह और कांस्टेबल सुनील के साथ दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी थाना इलाके में आर्य समाज मंदिर के पास एक पुलिस बूथ पर तैनात थे. सुबह करीब 4:45 बजे कांस्टेबल सुनील किसी आधिकारिक काम से बूथ से बाहर निकले. वापस लौटने पर कांस्टेबल किरणपाल गायब मिले और उनका फोन भी नहीं उठा. तलाशी के बाद कांस्टेबल किरणपाल को गली नंबर 13, संत रविदास मार्ग, गोविंदपुरी के पास चाकू के घाव के साथ बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया. घायल कांस्टेबल को मजीदिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पूछताछ में पता चला कि कांस्टेबल पर ड्यूटी के दौरान जानलेवा हमला किया गया था.

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National