इंस्टाग्राम पर दी धमकी, तो शिकायत को पुलिस ने किया इग्नोर, 4 दिन बाद सरेआम चौंक पर 12 बार चाकू घोपे
हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा मामला सामने आया है, यहां एक युवक की दिनदहाड़े 12 बार चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं बदमाशों के ग्रुप ने बीच बाजार में युवक पर अटैक किया, जिसके बाद युवक गंभीर हालत में जमीन पर गिरकर तड़पने लगा, दयनीय स्थिती यह रही थी यहां किसी ने भी इस की मदद नहीं की और बदमाश वहां से फरार हो गए।
परिजनों का कहना है कि इन आरोपियों ने युवक को इंस्टाग्राम पर धमकी दी थी। जिसकी शिकायत लेकर वह पुलिस थाने भी गए थे। जहां कार्रवाई की जगह एक पुलिसकर्मी ने कहा कि यूं ही कोई किसी को जान से नहीं मारता। इसके 4 दिन बाद ही युवक की हत्या कर दी गई।
फरीदाबाद के रहने वाले अनमोल ने बताया कि मरने वाला युवक अंशुल बसेला कॉलोनी का रहने वाला था। मंगलवार दोपहर 3 बजे अंशुल दोस्तों के साथ गली में खड़ा था। तभी 15–16 बदमाश वहां आ धमके। उन्होंने अंशुल के साथ झगड़ा शुरू कर दिया।
मृतक के परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ओल्ड फरीदाबाद में बाजार जाम कर दिया है। वे आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।