सोनीपत: पुलिस ने तस्कर को पकड़ा 14 लाख की चरस के साथ

  1. Home
  2. Crime

सोनीपत: पुलिस ने तस्कर को पकड़ा 14 लाख की चरस के साथ

13 KG DRUGS FOUND

K9 MEDIA 


हरियाणा के सोनीपत जिले में पुलिस ने KGP एक्सप्रेस-वे पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को 13 किलो 890 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथ पकड़ा| पकड़े गए नशीले सामान की कीमत करीब 14 लाख बताई जा रही है| तस्कर का नाम बिजेंद्र सिंह बताया जा रहा है जो सोनीपत के भावड़ गांव का निवासी है| तस्कर को KGP एक्सप्रेस-वे पर रिट्ज कार में सवार पकड़ा गया| STF SI राजबीर सिंह ने बताया की उन्हें सुचना मिली थी की आरोपी अपनी गाड़ी में काफी मात्रा में चरस लेकर कुंडली गाज़ियाबाद पलवल (KGP) एक्सप्रेस-वे से होते हुए सोनीपत की तरफ जायेगा, सुचना मिलते ही पुलिस के तुरंत एक्शन लेते हुए सोनीपत की तरफ उतरते हुए मोड़ के पास सड़क पर नाकाबंदी  लगा दी| जिसके 15-20 मिनट बाद ही गाज़ियाबाद की तरफ से एक रिट्ज गाड़ी आती दिखाई दी, पुलिस ने शक के आधार ACP क्राइम राजपाल सिंह की मौजूदगी में कार की तलाशी ली| तलाशी में कार की डिग्गी में से पॉलीथीन के 28 पैकेट मिले, जिनमे बत्तीनुमा चरस बरामद हुई| तस्कर पुलिस की गिरफ्त में है| 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National