मिर्जापुर : धारदार हथियार से सपा कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट

  1. Home
  2. Crime

मिर्जापुर : धारदार हथियार से सपा कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट

up


उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कटरा कोतवाली के हरना की गली में नए वर्ष की रात युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बुधवार की रात को हमले के बाद परिजन उपचार के लिए ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के हरना की गली में बुधवार की देर रात घर लौटते समय दबंगों ने 22 वर्षीय युवा सपा नेता प्रियांशु ओझा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद खून से लथपथ प्रियांशु को आनन-फानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने भी मौत की पुष्टि कर दी। 
बताया जा रहा है कि दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हमला कर प्रियांशु की हत्या कर दी। कई वर्षों से विवाद चल रहा था। वहीं मृतक के पिता सुरेश चंद्र ओझा ने कटरा कोतवाली में नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी न्याय की गुहार लगाई है। पिता ने बताया कि कुल्हाड़ी से कई बार वार किया गया है। गली में काफी खून बिखरा हुआ है। उधर, कटरा कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National