सोनीपत : लूट प्रयास के मामले में गिरफ्तार आरोपी झज्जर पुलिस हिरासत से हुआ फरार
हरियाणा के सोनीपत में लूट प्रयास के मामले में गिरफ्तार आरोपी झज्जर पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पुलिस ने उसे झज्जर कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया था। इसके बाद पुलिस उसे पिस्तौल व फोन बरामद करने के लिए लेकर आई थी। आरोप है कि उसके भाई व मां न पुलिस वालों के साथ हाथापाई की। इसका फायदा उठा कर बंदी दीवार फांद कर भाग गया। उसे काफी तलाश किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने महिला समेत 3 पर केस दर्ज किया है।
सदर थाना झज्जर के SI साधु राम ने थाना सदर गोहाना में दी शिकायत में बताया कि झज्जर में 11 सितंबर को धारा 309(6), 140(3),351(3)115 BNS 25.54.59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने इसमें अमित निवासी बिचपड़ी जिला सोनीपत व प्रदीप निवासी सिटावली सोनीपत को गिरफ्तार कर कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया था। आरोपी अमित से मोबाइल फोन और आरोपी प्रदीप से रिवाल्वर बरामद करनी थी।
पुलिस टीम रविवार दोपहर बाद अमित को उसके घर गांव बिचपड़ी लेकर पहुंची। जब वे गांव पहुंचे तो अमित ने इशारा करके पुलिस गाड़ी को रुकवा लिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने अमित को गाड़ी से नीचे उतारा तो तभी उसका भाई महाबीर व आरोपी की मां सरतो देवी उनके पास आ गए। दोनों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी और अमित को पुलिस हिरासत से छुड़वा लिया। इसके बाद अमित दीवार कूदकर भाग गया।
थाना सदर गोहाना के ASI जगदीश ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से वीटी मिली थी कि गांव बिचपड़ी मे झज्जर पुलिस की हिरासत से अमित भाग गया है। वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर झज्जर थाना के SI साधुराम अपने साथी कर्मियों के साथ मौजूद था। उसने वारदात को लेकर पूरी जानकारी दी। इसके बाद आरोपी अमित की तलाश की गई, लेकिन अमित बारे कोई सुराग नही लग सका। पुलिस ने अमित, उसकी मां व भाई के खिलाफ धारा 132, 221, 262, 263, 3(5) BNS में केस दर्ज किया है।
कुछ ही देर में दोनों तरफ से दो युवक और निकल कर आए और आते हि उन्होंने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी। उसको कार में पीछे डाल लिया। धमकी दी कि शोर किया तो गोली मार देंगे। सुरेहती से गांव सुलौधा रोड पर ले गए। उसे कार से नीचे उतारकर उसकी कार, जेब से 2000 हजार रुपए व मोबाइल फोन लूट कर ले गए।
सदर थाना झज्जर के SI साधु राम ने थाना सदर गोहाना में दी शिकायत में बताया कि झज्जर में 11 सितंबर को धारा 309(6), 140(3),351(3)115 BNS 25.54.59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने इसमें अमित निवासी बिचपड़ी जिला सोनीपत व प्रदीप निवासी सिटावली सोनीपत को गिरफ्तार कर कोर्ट से एक दिन के रिमांड पर लिया था। आरोपी अमित से मोबाइल फोन और आरोपी प्रदीप से रिवाल्वर बरामद करनी थी।
पुलिस टीम रविवार दोपहर बाद अमित को उसके घर गांव बिचपड़ी लेकर पहुंची। जब वे गांव पहुंचे तो अमित ने इशारा करके पुलिस गाड़ी को रुकवा लिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने अमित को गाड़ी से नीचे उतारा तो तभी उसका भाई महाबीर व आरोपी की मां सरतो देवी उनके पास आ गए। दोनों ने पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी और अमित को पुलिस हिरासत से छुड़वा लिया। इसके बाद अमित दीवार कूदकर भाग गया।
थाना सदर गोहाना के ASI जगदीश ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम से वीटी मिली थी कि गांव बिचपड़ी मे झज्जर पुलिस की हिरासत से अमित भाग गया है। वे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर झज्जर थाना के SI साधुराम अपने साथी कर्मियों के साथ मौजूद था। उसने वारदात को लेकर पूरी जानकारी दी। इसके बाद आरोपी अमित की तलाश की गई, लेकिन अमित बारे कोई सुराग नही लग सका। पुलिस ने अमित, उसकी मां व भाई के खिलाफ धारा 132, 221, 262, 263, 3(5) BNS में केस दर्ज किया है।
कुछ ही देर में दोनों तरफ से दो युवक और निकल कर आए और आते हि उन्होंने उसकी कनपटी पर पिस्तौल रख दी। उसको कार में पीछे डाल लिया। धमकी दी कि शोर किया तो गोली मार देंगे। सुरेहती से गांव सुलौधा रोड पर ले गए। उसे कार से नीचे उतारकर उसकी कार, जेब से 2000 हजार रुपए व मोबाइल फोन लूट कर ले गए।