अलीगढ : महिला सिपाही को प्रेम में फसाकर एथलीट ने किया दुष्कर्म; पति से अलग रहती थी महिला।

  1. Home
  2. Crime

अलीगढ : महिला सिपाही को प्रेम में फसाकर एथलीट ने किया दुष्कर्म; पति से अलग रहती थी महिला।

aligarh


उत्तर प्रदेश के हाथरस में तैनात एक महिला सिपाही ने अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव देवसैनी निवासी एथलीट के खिलाफ दुष्कर्म और लाखों के जेवर व नकदी हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्वार्सी पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलीगढ़ के निकटवर्ती जिले की निवासी महिला सिपाही का अपने पति से विवाद चल रहा है और वह उससे अलग रहती है। इसी दौरान उसकी जान-पहचान देवसैनी निवासी जतिन चौधरी से हुई। जतिन चौधरी ने महिला सिपाही को अपने जाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसका शोषण शुरू कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि जतिन चौधरी ने एक कार खरीदने के बहाने करीब 3.50 लाख रुपये चार दिन की कहकर उधार ले लिए। आरोपी ने यह पैसे नहीं लौटाए तथा धीरे-धीरे उससे 15 लाख रुपये और हड़प लिए। लाखों रुपये के जेवर भी जतिन और उसके परिवार ने अपने पास रख लिए।
पीड़िता को जब षड्यंत्र का पता चला तो उसने अपने 15 लाख रुपये और लाखों रुपये के सोने के जेवर वापस मांगे। इस पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अधिक दबाव बनाया तो 16 जून 2024 को जतिन और उसके पिता ने जेवर और नकदी वापस करने के बहाने घर पर बुला लिया। महिला सिपाही के विरोध करने पर भी जतिन ने मकान के निचले हिस्से में उसके साथ दुष्कर्म किया। 
महिला सिपाही का आरोप है कि दुष्कर्म का विरोध करने पर जब उसने शोर मचाया तो जतिन का छोटा भाई और उसकी मां व छोटी बहन भी आ गई। आरोपी ने उसकी लात घूंसों से पिटाई की। वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो वह अस्पताल में भर्ती थी। इसके बाद उसके अश्लील वीडियो दिखाकर रुपये ठगे गए।
पीड़िता का कहना है कि वह 27 जुलाई को हाथरस पुलिस लाइन में अपने सरकारी कमरे में थी। तब आरोपी ने कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी उससे बार-बार मिलने का दबाव बनाता रहा और अवैध हथियार दिखाकर डरता रहा। जतिन ने अपने दो हिस्ट्रीशीटर चाचा का नाम लेकर भी उसे डराया। बताया जाता है कि जतिन चौधरी एथलीट रह चुका है। वह प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर दौड़ में शामिल रहा है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National