नूंह में महिला के साथ छेड़छाड़ कर बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा के नूंह जिले में हाजीपुर गौहेता गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बदमाशों ने पहले तो महिला से छेड़छाड़ की कोशिश की, लेकिन महिला ने उनका मुकाबला किया, जिससे गुस्साए बदमाशों ने सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात तब हुई जब महिला अपने पति के साथ खेतों में सिंचाई कर रही थी।
महिला ने बदमाशों से संघर्ष किया और एक बदमाश को जोर से लात मार दी, जिसके बाद बदमाशों ने पिस्टल से गोली चला दी। घटना के बाद बदमाशों ने महिला के पति से मोबाइल और कैश लूट लिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस दौरान पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा की जांच कर रही है। SHO ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।