पानीपत : बदमाशों ने की पुलिसकर्मी पर फायरिंग; कर्मी की गाडी लेकर हुए फरार
हरियाणा के पानीपत में बदमाशों ने बुधवार देर रात को काबड़ी गांव रेल फाटक के पास करनाल सीआईए में तैनात एक पुलिसकर्मी पर गोली चला दी। एक गोली पुलिसकर्मी के कंधे में जा लगी। गोली लगने के बाद पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वारदात बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार करनाल की असंध सीआईए में तैनात हवलदार ऋषि को मुनक थाना में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले के आरोपियों की लोकेशन मिली थी। वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आरोपियों का पीछा कर रहा था। उन्होंने इस बारे में अपनी टीम को सूचना दी।
दोनों आरोपी बाइक सवार पानीपत की तरफ आ रहे थे तो हवलदार ऋषि ने पानीपत की सीआईए 3 को इसकी सूचना दी। आरोपी काबड़ी गांव में घुसने लगे तो ऋषि ने उनको रोकने के लिए अपनी गाड़ी से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बदमाशों ने गिरते ही खुद को पकड़े जाने के डर से हवलदार पर सीधी गोली चला दी। गाड़ी का शीशा तोड़कर गोली ऋषि के कंधे में जा लगी। ऋषि खुद को संभालने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा तो आरोपियों ने उन पर एक फायर और करने का प्रयास किया।
हवलदार उनसे बचने लगा तो इसी समय बदमाश अपनी बाइक छोड़कर हवलदार ऋषि की स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह तीनों सीआईए की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने हवलदार ऋषि को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया और आरोपियों की धरपकड़ को लेकर नाकाबंदी कर दी। पुलिस की टीम में देर रात तक आरोपियों की धरपकड़ में लगी रही। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाश करनाल पुलिस के वांछिद हैं। बताया जा रहा है कि करनाल के मुनक थाना पुलिस के अंतर्गत दर्ज एक मुकदमे में आरोपी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करनाल के भामरहेड़ी गांव की सरपंच के ससुर महेंद्र पर एक नवंबर को गोली चलाई गई थी। सरपंच के पति अजय की शिकायत पर पुलिस ने केस किया था। असंध सीआईए टीम ने इस मामले में भामरहेड़ी गांव निवासी सुखबीर उर्फ बिंदू, उसकी मां व भांजे को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी आरोपी फरार चल रहे थे। इनमें दो आरोपी यह भी बताए जा रहे हैं।
वारदात बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार करनाल की असंध सीआईए में तैनात हवलदार ऋषि को मुनक थाना में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले के आरोपियों की लोकेशन मिली थी। वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आरोपियों का पीछा कर रहा था। उन्होंने इस बारे में अपनी टीम को सूचना दी।
दोनों आरोपी बाइक सवार पानीपत की तरफ आ रहे थे तो हवलदार ऋषि ने पानीपत की सीआईए 3 को इसकी सूचना दी। आरोपी काबड़ी गांव में घुसने लगे तो ऋषि ने उनको रोकने के लिए अपनी गाड़ी से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बदमाशों ने गिरते ही खुद को पकड़े जाने के डर से हवलदार पर सीधी गोली चला दी। गाड़ी का शीशा तोड़कर गोली ऋषि के कंधे में जा लगी। ऋषि खुद को संभालने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा तो आरोपियों ने उन पर एक फायर और करने का प्रयास किया।
हवलदार उनसे बचने लगा तो इसी समय बदमाश अपनी बाइक छोड़कर हवलदार ऋषि की स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह तीनों सीआईए की टीमों के साथ मौके पर पहुंचे।
उन्होंने हवलदार ऋषि को तुरंत शहर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया और आरोपियों की धरपकड़ को लेकर नाकाबंदी कर दी। पुलिस की टीम में देर रात तक आरोपियों की धरपकड़ में लगी रही। मिली जानकारी के अनुसार दोनों बदमाश करनाल पुलिस के वांछिद हैं। बताया जा रहा है कि करनाल के मुनक थाना पुलिस के अंतर्गत दर्ज एक मुकदमे में आरोपी हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करनाल के भामरहेड़ी गांव की सरपंच के ससुर महेंद्र पर एक नवंबर को गोली चलाई गई थी। सरपंच के पति अजय की शिकायत पर पुलिस ने केस किया था। असंध सीआईए टीम ने इस मामले में भामरहेड़ी गांव निवासी सुखबीर उर्फ बिंदू, उसकी मां व भांजे को गिरफ्तार कर लिया था। बाकी आरोपी फरार चल रहे थे। इनमें दो आरोपी यह भी बताए जा रहे हैं।