नवजात की सौदेबाजी : अलीगढ में नवजात को बेचने की कीमत लगी तीन लाख; ऑडियो-वीडियो वायरल

  1. Home
  2. Crime

नवजात की सौदेबाजी : अलीगढ में नवजात को बेचने की कीमत लगी तीन लाख; ऑडियो-वीडियो वायरल

up


उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से बच्चे को बेचने के लिए हो रही सौदेबाजी का मामला सामने आया है। इसके चार ऑडियो और दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें नवजात की कीमत तीन लाख रुपये लगाई गई है। सीएमओ ने तीन अस्पतालों को नोटिस जारी कर एसीएमओ को मामले की जांच सौंप दी है।
वायरल ऑडियो और वीडियो में विष्णुपुरी के जीवन हॉस्पिटल, बरौला बाईपास स्थित मेराज हॉस्पिटल और मेलरोज बाईपास स्थित माही हॉस्पिटल का जिक्र किया जा रहा है। जीवन हॉस्पिटल की नर्स माही हॉस्पिटल की नर्स से बात कर रही है। एक व्यक्ति को बच्चे की जरूरत है। जरूरत मंद व्यक्ति को नर्स का नंबर भी दिया गया। बातचीत में ढाई लाख रुपये चिकित्सक और 50 हजार रुपये खुद रखने की बात नर्स कह रही है। 
बरौला बाईपास स्थित हॉस्पिटल में चिकित्सक को भुगतान कर बच्चे को ले जाने के लिए कहा गया। यह भी उसे बताया गया कि बच्चे के माता-पिता का साइन किया हुआ पत्र चिकित्सक के पास है। उनसे मिलने नहीं दिया जाएगा। जरूरतमंद ने लिखा पढ़ी कर बच्चे को गोद लेने की बात कही। आरोप है कि इसके बाद बच्चा किसी और को बेच दिया। जिसके बाद इसकी शिकायत सीएमओ से भी की गई।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National