हरियाणा : घर का नौकर ही निकला नमकहराम; 50 हजार कैश व लाखो का सामान लेकर फरार

  1. Home
  2. Crime

हरियाणा : घर का नौकर ही निकला नमकहराम; 50 हजार कैश व लाखो का सामान लेकर फरार

narnaul


हरियाणा की आम आदमी पार्टी (आप) के नेता के घर चोरी हुई है। नारनौल के आप नेता के घर चोरी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हैरानी की बात यह है कि यह चोरी किसी और ने नहीं बल्कि घर के नौकर ने ही की है। शहर के बाइपास पर स्थित आप नेता के घर से नौकर 709000 रुपये का सामान और 50000 रुपये कैश चोरी कर फरार हो गया। जब मकान मालिक वहां गया तो चोरी की वारदात के बारे में पता चला। इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दी। 
पुलिस शिकायत में आप नेता नरेंद्र राव ने बताया कि बाइपास पर तिरंगा भवन नाम से उनका मकान है। इस मकान की देखभाल के लिए नौकर रखा हुआ था। उसका नाम चंचल सिंह उर्फ सत्यम सिंह है। घर पर नौकर चचंल सिंह, पत्नी चांदनी और दो बच्चों के साथ रह रहा था। नौकर का पूरा परिवार तिरंगा भवन में पीछे स्टाफ के लिए बने कमरे रहता था। 
आप नेता नरेंद्र राव ने बताया कि 14 दिसंबर को उन्हें पता चला कि नौकर घर पर नहीं है। जब वह अपने घर पर पहुंचे तो नौकर नहीं मिला। घर में लगे कैमरा की भी केबल काटी गई थी। जांच करने पर पता चला कि घर से गैस सिलेंडर, एक प्रोजेक्टर मशीन, एक गोदरेज अलमारी, दो डनलप के बेड के गद्दे, गाड़ी की बैटरी, दो टीवी के सेट टॉप बॉक्स, एक सोलर का इन्वर्टर, पांच बंडल बिजली तार, लोहे के 40 पाइप, लोहे का एक बड़ा होर्डिंग फ्रेम, रसोई के सभी बर्तन, तीन सोलर के प्लेट, तीन बैटरियां, चाय पत्ती की 10 पेटियां, ऑक्सीजन की मशीन, कुर्सियां सहित अन्य सामान गायब था। 
पुलिस शिकायत में बताया कि नौकर घर से 709000 रुपये का सामान व 50000 रुपये नगद चोरी कर ले गया। वह घर की चाबी भी अपने साथ ले गया। नरेंद्र राव को बिहार के निखिल ने बताया कि 13 दिसंबर की शाम एक टाटा गाड़ी में नौकर चंचल सिंह घर सामान भरकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National