यमुनानगर : बेटे ने की अपने ही पिता की हत्या, शराब को लेकर हुआ था झगड़ा

  1. Home
  2. Crime

यमुनानगर : बेटे ने की अपने ही पिता की हत्या, शराब को लेकर हुआ था झगड़ा

haryana


हरियाणा के यमुनानगर के गांव ताजकपुर निवासी 55 वर्षीय शीशपाल की उसके ही बेटे जगविंद्र सिंह ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। पिता पुत्र के बीच विवाद शराब पीने को लेकर हुआ। विवाद बढ़ने पर उसने पिता पर धारदार हथियार से हमला किया। जिसके बाद वह फरार हो गया। चाकू से छाती पर वार किया गया। जिससे मौत हो गई।  
अजमेर सिंह शीशपाल का रिश्तेदार था । अजमेर ने बताया कि शीशपाल ने मंगलवार सुबह ही शराब पी ली।
वह भी साथ में शराब पी रहा था। इसी दौरान बेटे का कॉल आया कि गांव में आ जाओ। जिस पर शीशपाल को बस अड्डे तक छोड़ने के लिए कहा। वह बाइक लेने के लिए घर की ओर गया। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आया, तो उसके घर की तरफ चल दिया। जहां पर शीशपाल की उसके ही छोटे बेटे जगविंद्र के साथ झगड़ा हो रहा था। गुस्से में जगविंद्र अपने पिता को मार रहा था।
उसने अचानक से चाकू निकाला और उस पर कई वार किए। जब शीशपाल नीचे गिर गया तो जगविंद्र वहां से भाग गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र होने लगे। मैं यह देखकर घबरा गया। तुरंत वहां से निकलकर पांसरा फाटक पर पहुंच गया। थोड़ी देर बाद पता लगा कि शीशपाल की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
सदर थाना यमुनानगर प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मृतक के बेटे के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज किया गया। पोस्टमॉर्टम कराया गया है। रिपोर्ट मिलने व आरोपित को काबू करने के बाद आगामी तफ्तीश होगी।


 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National