पानीपत : फ़ोन पर बात कर रहा था स्वीपर; अचानक पीछे से किए चाकू से अनगिनत वार, हुई मौत
हरियाणा के पानीपत में सफीदों के सरकारी कॉलेज के स्वीपर की बुधवार रात 12 बजे जीटी रोड लालबत्ती चौक पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। आरोपी युवक ने स्वीपर के ह्दय और पेट में चाकू से पांच वार किए। वारदात को रंजिशन अंजाम दिया गया है। एक युवक स्वीपर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
स्पीकर ने रात नौ बजे अपने बेटे को कॉल कर कहा था कि वह थोड़ा देरी से आएगा। इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया। वीरवार दोपहर को उसकी शिनाख्त हुई। एसपी लोकेंद्र सिंह ने मामले की जांच सीआईए की तीनों टीमों को सौंप दी है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
सिटी पुलिस थाना प्रभारी राजबीर सिंह ने बताया कि सफीदों की वाल्मीकि बस्ती निवासी सोनी (46) सफीदों के सरकारी कॉलेज में स्वीपर था। वह पानीपत में ईदगाह रोड स्थित राज बैंड में भी काम करता था। वह बुधवार शाम पांच बजे सफीदों से पानीपत आया था। उसको एक शादी में बैंड बजाना था। उसने रात नौ बजे अपने बेटे साकेत को फोन कर कहा कि वह घर आने में लेट हो जाएगा। इसके बाद परिजन उसे कॉल करते रहे लेकिन कॉल नहीं उठी।
जब उन्होंने सुबह आठ बजे सोनी को कॉल की तो पुलिस कर्मचारी ने कॉल उठाई और उसकी मौत की जानकारी परिजनों को दी थी। फिर उसके शव की शिनाख्त हुई। सोनी की अज्ञात युवक ने बुधवार रात लगभग 12 बजे चाकुओं से गोदकर हत्या की है। सोनी के दिल पर दो व पेट पर चार बार चाकू से हमला किया गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।
सुबह 10 बजे तक सोनी का मोबाइल चालू रहा था। जिस कॉलेज में सोनी स्वीपर था उसका बेटा साकेत उसी कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड है। मामले में फिलहाल अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।