हिसार : बकायेदारों के घर पहुंची बिजली विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

हरियाणा में हिसार जिले के गांव सुलखनी में उपभोक्ताओं और ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस हमले में राजली निवासी एएलएम जरनैल सिंह, एएलएम राहुल सैनी और बुगाना निवासी लाइनमैन सूरजभान घायल हो गए। टीम किसी तरह जान बचाकर सब डिवीजन बाडो पट्टी पहुंची। घायल जरनैल सिंह को हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपभोक्ता गुरमीत ने बताया कि उसने पिछला बिल भर दिया था, लेकिन नया बिल गलत आया है। कर्मचारियों ने उसे दफ्तर जाकर बिल ठीक कराने की सलाह दी। बिजली विभाग की टीम 21 बकायेदार उपभोक्ताओं की सूची लेकर सुलखनी गांव पहुंची थी।
बाडो पट्टी सब डिवीजन के एसडीओ दिनेश कुमार ने बताया कि विभाग के कर्मचारी लाइनमैन सूरजभान, राहुल और जरनैल गुरुवार को करीब 11:30 बजे डिफॉल्टर अमाउंट की रिकवरी कर रहे थे। इस दौरान गुरमीत, मनु और अन्य ग्रामीणों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए कर्मचारियों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर गुरमीत, मनु और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है।
कर्मचारी बिजली के खंभे पर डिफाल्टर उपभोक्ता का मीटर उखाड़ रहा था। इस दौरान एक युवक भड़क गया और विरोध करने लगा। युवक और एक महिला ने कर्मचारियों से हाथापाई शुरू कर दी। धान्सू निवासी एएलएम राहुल सैनी ने बताया कि वह वीडियो बना रहा था, तभी युवक ने धमकाते हुए कहा कि मीटर का कनेक्शन लगाकर जाना पड़ेगा, मीटर नहीं ले जाने देंगे।