रोहतक : ट्रक पार्क करने को लेकर हुआ विवाद; युवक ने चला दी गोली, 4 राउंड की फायरिंग

  1. Home
  2. Crime

रोहतक : ट्रक पार्क करने को लेकर हुआ विवाद; युवक ने चला दी गोली, 4 राउंड की फायरिंग

rohtak


हरियाणा के रोहतक के गांव बैंसी के पास स्थित चाय की दुकान पर युवक पर फायरिंग का मामला सामने आया है। यह विवाद ट्रक खड़ा करने को लेकर शुरू हुआ था। इसके बाद कहासुनी हो गई और मोटरसाइकिल पर आए आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रोहतक के गांव बैंसी निवासी रविंद्र कुमार ने लाखनमाजरा पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि महम रोड पर गांव बैंसी में 152डी हाईवे के पास उसकी जमीन पर चाय की दुकान है। उसकी दुकान के सामने ट्रक का टायर पंचर हो गया।
इसी दौरान गांव निंदाना का अनिल उर्फ ​​काला वहां आया और पूछने लगा कि यहां सड़क पर गाड़ी किसने खड़ी की है। इसके बाद उसने अभद्र भाषा में गाली-गलौज शुरू कर दी।
उससे कहासुनी हुई तो आरोपी अनिल ने पिस्तौल निकाल दिया और गोली मारने की धमकी देने लगा। वहीं हाथापाई करने लगा। उसने फोन करके अपने साथी राजेश को बुला लिया और मारपीट करने लगे। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दे दी और आसपास के लोग एकत्रित हो गए, जिन्होंने राजीनामा लिखवा दिया। इसके बाद वे अपने काम में लग गए।
करीब एक घंटे बाद रात को करीब 9 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर 3 व्यक्ति आए। जिन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने 4 राउंड फायर की और वह भागने लगा तो उसे पकड़कर जेल व रॉड से चोटें मारी। बाद में जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National