राजस्थान : गुप्तांग में 1 किलो सोना छिपाकर ले जा रहा था युवक; एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

  1. Home
  2. Crime

राजस्थान : गुप्तांग में 1 किलो सोना छिपाकर ले जा रहा था युवक; एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

jaipur


राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर शख्स एक किलो सोने की स्मगलिंग करता पकड़ा गया है. आरोपी अबूधाबी से आया था. जानकारी मिली है कि उसने किलो भर सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा रखा था. फ्लाइट के लैंड करने के बाद कस्टम के अधिकारियों ने उसे रोका. एक्स-रे स्कैन में साफ हो गया कि उसके शरीर में सोने के कैप्सूल छिपे थे जिन्हें निकालने के लिए सर्जरी करानी पड़ी.
आरोपी की पहचान महेंद्र खान को तौर पर हुई है. वो राजस्थान में ब्यावर जिले में सरगांव इलाके का रहने वाला था. महेंद्र एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट लेकर अबूधाबी से जयपुर पहुंचा था. खबर है कि एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों को सूचना मिली थी कि महेंद्र अपने साथ सोना छिपाकर ला रहा है. इसी आधार पर उसे रोका गया.
एक्स-रे स्कैन में दिखा कि महेंद्र के शरीर में कैप्सूल के शेप का मेटल है. इसके बाद अधिकारियों ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. तब आरोपी ने बताया कि उसने स्थानीय पैरामेडिकल की मदद से सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया था. एयरपोर्ट पर जांच से बचने के लिए उसने ऐसा किया था.
फिर उसे एयरपोर्ट के पास जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महेंद्र के रेक्टम से सोने के टुकड़े निकाले. वजन किया तो वो सोना एक किलो का निकला जिसकी कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है. फिलहाल वो अस्पताल में भर्ती है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National