हिसार: तीन बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गांव में दहशत

  1. Home
  2. Crime

हिसार: तीन बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गांव में दहशत

हरियाणा में एक युवक की सीने में दो गोली लगने से मौत हो गई|

k9 media 


हरियाणा के हिसार में तीन बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी| उसके साथ मौजूद तीन दोस्त भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से पैदल ही भाग निकले| युवक को सीने में दो गोली मारी गयी| कुल मिलाकर युवक को 5 गोलियां लगीं| मृतक युवक श्री आनंद (28 वर्ष) हिसार जिले के कलार अलीपुर गांव के मूल निवासी थे| उसकी पत्नी भी गर्भवती है| इस घटना के सामने आते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची| घटनास्थल पर छह से सात गोलियां मिलीं। घायलों को उपचार के लिए सपड़ा हिसार अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीन बदमाश पैदल आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| 

पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार देर शाम की है| आनंद अपने तीन दोस्तों अंकित, अनुप और राहुल के साथ काम के सिलसिले में खरड़ अलीपुर गांव गया था। जब वह गांव की एक दुकान पर गाड़ी रोककर सामान खरीदने लगा| जैसे ही आनंद अपने तीन दोस्तों के साथ वहां खड़ा हुआ, अचानक तीन बदमाश पैदल वहां आ धमके। आते ही उन्होंने आनंद समेत चार युवकों पर फायरिंग कर दी| घटना के बाद तीनों अपराधी पैदल ही वहां से भाग निकले| गोली चलने का पता चलते ही गांव में भगदड़ मच गई। देखते ही देखते लोग मौके पर जमा हो गए। आनंद को गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।जहां उसकी मौत हो गई। आनंद की कुछ समय पहले ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है।

गांव में दहशत का माहौल 

हिसार में हुई इस हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है| रात में भी बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में मौजूद रहे| विशेषकर युवाओं की संख्या अधिक है। उन्होंने पुलिस से अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है| हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आनंद की हत्या किसने और क्यों की है?| पुलिस ने कहा: मामले की जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर थाने की एक टीम गठित की गई है| पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। पुलिस आनंद पर हमले की वजह जानने की कोशिश कर रही है, ये अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है, कि आनंद पर हमला क्यों किया गया। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National