करनाल : फ्रांस भेजने का झांसा देकर महिला से ठगे 9 लाख रुपये; बेटे को भेजा दुबई

  1. Home
  2. Crime

करनाल : फ्रांस भेजने का झांसा देकर महिला से ठगे 9 लाख रुपये; बेटे को भेजा दुबई

karnal


हरियाणा के करनाल जिले में फ्रांस भेजने का झांसा देकर एक महिला से 9 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। नीलोखेड़ी के शामगढ़ गांव निवासी गुरप्रीत कौर ने पुलिस को शिकायत दी है कि दरड़ गांव के संदीप उर्फ सैंडी ने उनके बेटे शिवम को फ्रांस भेजने के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन उसे फ्रांस भेजने के बजाय दुबई भेज दिया। शिवम लगभग 11 महीने तक दुबई में रहा, लेकिन फ्रांस जाने की बजाय उसे वापस बुलाना पड़ा। इस प्रक्रिया में 80,000 रुपये का अतिरिक्त खर्च आया।
गुरप्रीत कौर ने बताया कि अप्रैल 2023 में संदीप ने उन्हें बताया कि वह उनके बेटे को फ्रांस भेज देगा, जहां उसे नौकरी मिलेगी। संदीप ने इसके बदले 9 लाख रुपये की मांग की, जिसमें से चार लाख रुपये नकद और बाकी रकम अन्य खातों में ट्रांसफर की गई।
शिवम को मई 2023 में दुबई भेजा गया, लेकिन उसे फ्रांस नहीं भेजा गया। जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे, तो संदीप ने धमकी दी और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। तरावड़ी थाना पुलिस ने गुरप्रीत कौर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National