हरियाणा: यमुनानगर में युवक की हत्या पर हंगामा
K9 Media
हरियाणा के यमुनानगर में बुधवार शाम एक 20 साल के युवक की हत्या कर दी गई| हमलावरों ने उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया, जिससे उसकी खोपड़ी टूट गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया| सुबह जब परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो वे मौके पर पहुंचे और अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सड़क जाम कर दी, उनकी मांग है कि हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए| सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाकर करीब आधे घंटे में जाम खुलवाया। मृतक यमुनानगर के शादीपुर गांव का टीनो कश्यप था।
घटना के बारे में बताते हुए हमीदा थाने के सब इंस्पेक्टर गुरदयाल सिंह ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे उन्हें सूचना मिली कि खजूरी रोड पर यमुना धरम जंक्शन पर एक युवक की हत्या कर दी गई है| एसआई ने बताया कि सूचना मिलने पर जब हम वहां पहुंचे तो यहां भीड़ जमा थी। जब वह लोगों को हटाकर घटनास्थल के पास पहुंचे तो देखा कि युवक का सिर कुचला हुआ था| परिजनों ने पूछताछ में बताया कि टीनू का भाई अमन धर्म कांटे पर काम करता था|
बुधवार को जब अमन काम पर नहीं आया तो टीनू उसकी जगह ड्यूटी करने के लिए धर्म कांटा गया। वह रात्रि ड्यूटी पर था। इसके बाद सुबह परिवार को टीनू की मौत की सूचना मिली| एसआई ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सर्विलांस कैमरे चेक किए गए। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।यहां एक युवक की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस देर से मौके पर पहुंची| उसके बाद, कोई और पुलिस नहीं आई, केवल दो पुलिस अधिकारी आए। इससे मृतकों के परिजन नाराज हो गए और खजूरी रोड पर जाम लगा दिया। परिवार बीच सड़क पर बैठ गया और हत्या के संदिग्ध की गिरफ्तारी की मांग करने लगा|