उत्तरप्रदेश: तंत्र मंत्र के लिए 3 दोस्तों ने काटा शख्स का सिर

  1. Home
  2. Crime

उत्तरप्रदेश: तंत्र मंत्र के लिए 3 दोस्तों ने काटा शख्स का सिर

उत्तरप्रदेश: तंत्र मंत्र के लिए 3 दोस्तों ने काटा शख्स का सिर 

K9 MEDIA 


टीला मोड़ क्षेत्र में 22 जून की सुबह पंचशील कॉलोनी के पास सड़क किनारे जंगल में युवक का सिर कटा शव मिला था। इस मामले के पौने दो माह बाद खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को  गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी नेपाल भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। तीन दोस्तों ने तंत्र-मंत्र कर मोटा पैसा कमाने के लिए युवक का गला घोंटकर हत्या के बाद सिर काटकर शव फेंक दिया था। मरने वाला युवक एक आरोपी के खाने की ठेली के पास ही अपनी ठेली लगाता था| आरोपियों की पहचान विकास उर्फ मोटा और धनंजय निवासी ताहिरपुर दिल्ली मूल निवासी मुजफ्फरपुर बिहार के तौर पर हुई हैं| जबकि तीसरे आरोपी विकास उर्फ परमात्मा निवासी मोतिहारी बिहार की तलाश की जा रही है, जो नेपाल भाग चुका है।डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि मरने वाले युवक की पहचान 29 वर्षीय राजू कुमार पुत्र भैरों शाह निवासी मोतिहारी बिहार के रूप में हुई है। डीसीपी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में विकास उर्फ मोटा दिल्ली में रहने वाले अपने मामा मुन्ना निवासी गोकुलधाम सोसाइटी शालीमार गार्डन का ऑटो किराए पर चलाता था। धनंजय अपने मामा रनजीत और रणधीर साहनी के पास कमला मार्केट में रहकर खाने की ठेली लगाता था और विकास उर्फ परमात्मा ई-रिक्शा चलाता था।

नशा कराकर दिया घटना को अंजाम 

पूछताछ में धनंजय ने बताया कि जब भी वह अपने इन दोस्तों के पास कमरे पर जाता था तो अक्सर ये दोनों कोई बड़ा काम कर पैसा कमाने का लालच देते थे। एक दिन पूछने पर विकास उर्फ परमात्मा ने बताया था कि मानव खोपड़ी मिल जाए तो तंत्र-मंत्र की क्रिया कर बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है। इसके लिए एक ऐसे व्यक्ति की तलाश करो जिसकी हत्या कर मानव खोपड़ी मिल सके और तंत्र-मंत्र की क्रिया की जा सके। उसने हमदर्द चौराहा दिल्ली से एक व्यक्ति की तलाश की। उसका आगे पीछे कोई नही था और नशा करने का आदि था। पुलिस के अनुसार धनंजय ने बताया कि तीनों राजू को नशा कराकर अपने साथ ले गए और 21 जून की रात में तीनों ने मिलकर विकास उर्फ मोटा के कमरे में योजना के मुताबिक शराब पिलाकर गमछे से गले मे फंदा लगाकर पंखे से लटका दिया। मौत होने के बाद राजू का शव छिपाने के उद्देश्य से ऑटो में रखकर पंचशील के जंगल में रोड के किनारे ले गए और ऑटो खड़ा कर शव को ऑटो से बाहर निकालकर तीनों ने छूरी से शरीर से उसकी गर्दन को काट कर अलग कर दिया। सिर को एक प्लास्टिक की बाल्टी में रखकर और शव को रोड किनारे फेंककर वापस अपने कमरे पर चले गए। घटना की आगे की जांच जारी है| 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National