फरीदाबाद : नगर निगम के टैंकर में मिला महिला का शव; पाइप में लटकी मिली चुन्नी

  1. Home
  2. Crime

फरीदाबाद : नगर निगम के टैंकर में मिला महिला का शव; पाइप में लटकी मिली चुन्नी

faridabad


फ़रीदाबाद में नगर निगम द्वारा सड़कों पर पानी छिड़काव करने के लिए लगाए गए प्राइवेट टैंकर की टंकी के अंदर एक 28 वर्षीय महिला का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
 नगर निगम का एक टैंकर तीन नंबर तिकोना पार्क के पास खड़ा रहता है। आज सेक्टर 12 खेल परिसर में रन फॉर यूनिटी दौड़ कार्यक्रम मैदान में पानी का छिड़काव करके ड्राइवर टैंकर को दोबारा पानी भरने के लिए बड़ौली गांव के पास ट्यूबवेल पर पहुंचा, जहां पर उसने पानी के पाइप में एक चुन्नी फंसी हुई देखी। जब ड्राइवर ने टैंकर पर चढ़कर अंदर झांककर देखा तो उसमें महिला की डेडबॉडी दिखाई दी। टैंकर ड्राइवर ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ड्राइवर और आसपास के लोगों से पूछताछ और जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
बीपीटीपी थाना प्रभारी पूनम हुड्डा ने जानकारी में बताया कि डायल 112 के टीम ने थाने में इसकी सूचना दी। मौके पर आकर देखा तो टैंकर में एक महिला की डेड बॉडी मिली। एफएसएल की टीम मौके पर जांच कर रही है। टैंकर के अंदर डेडबॉडी कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है। इसमें हत्या का भी एंगल देखा जा रहा है। जिस टैंकर में महिला की डेडबॉडी मिली है, वह टैंकर एनआईटी तीन नंबर तिकोना पार्क के पास खड़ा रहता है।
कोतवाली थाने से भी पुलिस को इसकी सूचना देकर जांच के लिए बुलाया गया है। वो भी अपनी तरफ से जांच कर रही है। मौके पर डीसीपी और एसीपी भी पहुंचे हुए हैं। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया रहा है। महिला के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National