सिरसा : स्कूल के मुख्य अध्यापक ने छात्राओं के साथ की गलत हरकत; गाडी में बिठाकर सुनाए अश्लील गाने
हरियाणा के सिरसा में सरकारी स्कूल के मुख्य अध्यापक पर स्कूल की छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रोडी क्षेत्र के राजकीय स्कूल की कई छात्राओं ने मुख्य अध्यापक पर छेड़छाड़ और अश्लील गाने सुनाने के आरोप लगाए। सोमवार को छात्राओं के परिजनों और गांव के मौजिज लोग पंचायत के साथ स्कूल पहुंचे। पंचायत ने मुख्य अध्यापक कुलवंत सिंह से बातचीत की। इसी दौरान सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस छात्राओं के आरोपों के चलते मुख्य अध्यापक को अपने साथ ले गई। वहीं, रोड़ी थाना पुलिस इस मामले में छात्राओं, शिक्षकों व परिजनों के बयान दर्ज कर रही है।
छात्राओं ने बताया कि 8 नवंबर को बड़ागुढ़ा में एक प्रदर्शनी थी। मुख्य अध्यापक का बेटा भी उनके साथ गया था। मुख्य अध्यापक ने अपने बेटे को गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बैठने को कहा और एक छात्रा को आगे वाली सीट पर बैठा लिया। छात्रा ने आरोप लगाया कि उसके हाथ पर इंजेक्शन लगा था। इस पर मुख्य अध्यापक उसे कहने लगा कि दिखाओ कंधे पर कहां इंजेक्शन लगा है। इस बहाने उसने छात्रा को हाथ लगाने लगा।
छात्रा ने आरोप लगाया कि मुख्य अध्यापक ने गाड़ी का शीशा छात्रा की ओर से घूमा दिया और बार बार उसे देख रहा था। वहीं, गाड़ी में उन्होंने अश्लील गाने चला दिए। छात्राओं ने कहा कि आप गाड़ी रोक दीजिए, हम अपने परिवार बुला लेंगे और सब बताएंगे। मुख्य अध्यापक ने कहा कि परिवार वाले क्या करेंगे। पुलिस को शिकायत देंगे, पुलिस मुझे कुछ नहीं करेगी।
कुछ छात्राओं ने बताया कि शिक्षक किसी को क्यूट कहता था और किसी को कुछ ओर कहकर हाथ लगाता था। वहीं, महिला शिक्षकों ने बताया कि छात्राएं आपस में बड़ागुढ़ा टूर को लेकर बात कर रही थी। उस दौरान हुई घटना को हमने सुना। जब छात्राओं से पूछा तो उन्होंने मुख्य अध्यापक की हरकतों के बारे में बताया।
गांव के पूर्व सरपंच जगसीर सिंह ने बताया कि छह से सात स्कूल की छात्राओं मुख्य अध्यापक के साथ बड़ागुढ़ा प्रदर्शनी में गई थी। इस दौरान शिक्षक ने छात्राओं के साथ गलत हरकत की है। मुख्य अध्यापक की पहले भी दो बार शिकायत हुई है। रोड़ी में भी गलत हरकत की थी और वहां पर पंचायत में समझौता हुआ था। एक ओर जगह भी स्कूल में मुख्य अध्यापक ने गलत हरकत की थी। वहां भी समझौता हुआ था।
छात्राओं ने बताया कि 8 नवंबर को बड़ागुढ़ा में एक प्रदर्शनी थी। मुख्य अध्यापक का बेटा भी उनके साथ गया था। मुख्य अध्यापक ने अपने बेटे को गाड़ी में पीछे वाली सीट पर बैठने को कहा और एक छात्रा को आगे वाली सीट पर बैठा लिया। छात्रा ने आरोप लगाया कि उसके हाथ पर इंजेक्शन लगा था। इस पर मुख्य अध्यापक उसे कहने लगा कि दिखाओ कंधे पर कहां इंजेक्शन लगा है। इस बहाने उसने छात्रा को हाथ लगाने लगा।
छात्रा ने आरोप लगाया कि मुख्य अध्यापक ने गाड़ी का शीशा छात्रा की ओर से घूमा दिया और बार बार उसे देख रहा था। वहीं, गाड़ी में उन्होंने अश्लील गाने चला दिए। छात्राओं ने कहा कि आप गाड़ी रोक दीजिए, हम अपने परिवार बुला लेंगे और सब बताएंगे। मुख्य अध्यापक ने कहा कि परिवार वाले क्या करेंगे। पुलिस को शिकायत देंगे, पुलिस मुझे कुछ नहीं करेगी।
कुछ छात्राओं ने बताया कि शिक्षक किसी को क्यूट कहता था और किसी को कुछ ओर कहकर हाथ लगाता था। वहीं, महिला शिक्षकों ने बताया कि छात्राएं आपस में बड़ागुढ़ा टूर को लेकर बात कर रही थी। उस दौरान हुई घटना को हमने सुना। जब छात्राओं से पूछा तो उन्होंने मुख्य अध्यापक की हरकतों के बारे में बताया।
गांव के पूर्व सरपंच जगसीर सिंह ने बताया कि छह से सात स्कूल की छात्राओं मुख्य अध्यापक के साथ बड़ागुढ़ा प्रदर्शनी में गई थी। इस दौरान शिक्षक ने छात्राओं के साथ गलत हरकत की है। मुख्य अध्यापक की पहले भी दो बार शिकायत हुई है। रोड़ी में भी गलत हरकत की थी और वहां पर पंचायत में समझौता हुआ था। एक ओर जगह भी स्कूल में मुख्य अध्यापक ने गलत हरकत की थी। वहां भी समझौता हुआ था।