सोनीपत: सेक्टर-4 खेल कॉम्प्लेक्स के पास दिनदहाड़े युवक को घेर की हत्या, बहन को छोड़ लौट रहा था घर
K9 Media
हरियाणा के सोनीपत शहर में रविवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, वह अपनी बहन को छोड़कर घर वापस लौट रहा था| पुलिस को हत्या की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू की| आवश्यक व्यवस्थाएं करने के बाद, शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। बता दें कि मृतक युवक की पहचान राठधना गांव निवासी प्रदीप कुमार (23) के रूप में हुई है। प्रदीप सफाई का काम करता था| परिजनों के मुताबिक रक्षाबंधन पर प्रदीप की बहन सुशीला अपने मायके आई थी। वह रविवार दोपहर में गांव कथूरा अपने ससुराल जाने के लिए निकली थी। बहालगढ़-सोनीपत रोड पर काला माता मंदिर के पास प्रदीप उसे बाइक पर बैठाने आया था।
बताया जाता है कि प्रदीप ने अपनी बहन सुशीला को ऑटो में बैठाया और फिर उसे छोड़ने के बाद बाइक से वापस घर चला गया| जैसे ही वह सोनीपत के सेक्टर 4 खेल परिसर से गांव की ओर बढ़ा तो रास्ते में उसे युवकों ने घेर लिया। पहले उस पर डंडे से हमला किया गया, लेकिन जब वह भागने लगा तो उस पर तेजधार चाकू से कई वार किए गए और बेरहमी से हत्या कर दी गई| वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए| प्रदीप की हत्या की जानकारी मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंच गए। वहाँ उन्हें प्रदीप का लहूलुहान शव मिला। इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई| जब अपने भाई की हत्या की जानकारी हुई तो उसकी छोटी बहन सुशीला भी बीच रास्ते से लौट आई। सुशीला ने कहा कि इस बिंदु पर उन्हें कोई दुश्मनी की जानकारी नहीं थी। परिवार के अन्य सदस्यों ने कहा कि हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे|
सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, इस घटना से जुड़े तथ्यों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है| शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया। बता दें कि प्रदीप छह बच्चों में सबसे छोटा था। उसके भाई और बहनों की शादी हो चुकी है, उसकी अभी तक शादी नहीं हुई थी| प्रदीप सफाई का काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था। सोनीपत पुलिस के एसीपी राजपाल सिंह ने कहा कि पुलिस प्रदीप की हत्या की जांच कर रही है। परिवार के बयान दर्ज किए गए हैं, इस हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है| उन्होंने कहा कि वह हमलावर की पहचान करने का काम कर रहे हैं|