करनाल: जॉगिंग करते समय युवक पर हमला, पार्क में जॉगिंग कर रहा था युवक
K9 MEDIA
(खुशी, सोनीपत) हरियाणा के करनाल में बुटाना थाना क्षेत्र के गांव समाना बाहू में एक युवक पर हमले का मामला सामने आया है| पीड़ित अपने घर के पास पार्क में टहल रहा था। तभी कुछ लोगों ने गेट खोलकर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पीड़ित को लॉरेंस गिरोह का सदस्य बताते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है|
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित युवराज ने बताया कि वह कल सुबह अपने घर के पार्क में जॉगिंग कर रहा था| इसी दौरान जोगिंदर सिंह, उनके बेटे गुरकीरत सिंह और उनके नौकर ने मिलकर मुझे घर के गेट पर बुलाया और मुझ पर हथियारों और लाठियों से हमला कर दिया और मुझे जानलेवा चोटें पहुंचाईं| खुद को लॉरेंस गिरोह का सदस्य बताने वाले हमलावरों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस को दी अपनी शिकायत में युवराज ने कहा कि हमलावरों ने जान से मारने की नियत से उन पर हमला किया और उनके पास अत्याधुनिक हथियार होने का भी दावा किया| पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी और अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। शिकायत में कहा गया है कि घटना घर के बाहर लगे निगरानी कैमरों द्वारा रिकॉर्ड की गई थी।
मुकदमा दायर किया और जांच शुरू हुई
घटना के बाद युवराज सिंह ने बुटाना थाने में शिकायत दर्ज कराई| एएसआई मनदीप ने युवराज की शिकायत और एमएलआर (मेडिको-लीगल रिपोर्ट) की जांच की। डॉक्टरों ने कुल पाँच चोटों का निदान किया, जिनमें से सभी कुंद बल आघात के कारण थीं। साथ ही युवराज ने हमले की सीसीटीवी फुटेज भी मुहैया कराई। जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि उपलब्ध सबूतों और शिकायत के आधार पर पुलिस ने जोगिंदर सिंह, उनके बेटे गुरकीरत सिंह और उनके नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है|