नूंह : सो रहे युवक पर कुल्हाड़ी से वार; मौका देख फरार हुआ आरोपी

  1. Home
  2. Crime

नूंह : सो रहे युवक पर कुल्हाड़ी से वार; मौका देख फरार हुआ आरोपी

nuh


हरियाणा के नूंह जिले के बिछौर थाना क्षेत्र के गांव लफूरी में सोते हुए युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने मृतक के भाई और भाभी पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया जहां मृतक के भाई अरसद को भी गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना कर जांच में जुट गई। 
मृतक के परिजनों ने बताया कि रहीस बीती रात अपने चौबारे में सो रहा था। रात लगभग 12 बजे मुनफेद तभी अपने हाथों में कुल्हाड़ी लेकर उनके कमरे में अंदर घुस गया। जैसे ही मुनफेद ने रहीस को सोते हुए देखा तो उसके सिर व गले पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे रहीस गंभीर रूप से घायल हो गया। इतना ही नहीं मुनफेद ने रहीस को मृत समझकर उनके नीचे मकान में उतर गया, जहां पर उसका बड़ा भाई अरसद और उसकी पत्नी सो रहे थे। तभी मुनफेद ने आवाज देकर अरसद का कमरा खुलवाया, जैसे ही अरसद की पत्नी ने अपने कमरे का दरवाजा खोला तो तुरंत मुनफेद ने अपने हाथों में ली हुई कुल्हाड़ी उसे मारने की कोशिश की। कुल्हाड़ी चलती देख अरसद ने अपनी पत्नी को बचाया तो मुनफेद ने अरसद पर हमला कर दिया। जिससे अरसद के सिर में गहरी चोट आई। परिवार के अन्य लोग शोर शराबा सुन मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद मुनफेद मौके से भाग गया। परिजनों ने तुरंत रहीस को उपचार के लिए नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में ले जाने के लिए गाड़ी में बैठाया। जहां रास्ते में रहीस की मौत हो गई।
वहीं थाना प्रभारी जसबीर ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के लिए नूंह के नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में शव रखवा दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच में जुटी हुई है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National